23 July 2025

एक महिला ने भिखारी को यूं सिखाया सबक... पढ़ें Viral चुटकुले

भिखारी-भगवान के नाम पर कुछ दे दो मांजी,
चार दिन से कुछ नहीं खाया.
महिला-500 का नोट निकालते हुए बोली, 400 खुले हैं?
भिखारी-हां हैं मां जी,
महिला-तो उससे कुछ लेकर खा लेना !!!

लड़की- क्या करते हो?
लड़का- नारी सम्मान सेवा पर काम करता हूं.
लड़की- सोशल वर्कर हो?
लड़का- नहीं, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर नारी की फोटो Like करता हूं...!!!

पिंकी-पहले मेरे पति भाग-भाग कर मेरी फरमाइशें पूरी करते थे, रिंकी-और अब? रिंकी-अब मेरी फरमाइश सुनते ही भाग जाते हैं..!!!

लल्लू शराब पीकर नंबर डायल करता है, तभी लड़की की आवाज आती है. कॉल करने के लिए आपके पास पर्याप्त बैलेंस नहीं है, कृपया रिचार्ज कराएं. लल्लू-बस जानेमन तुमसे बात हो जाती है, काफी है मेरे लिए...!!!

चिंटू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान दे रहा था, अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो, आंखें बंद करो, गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है. इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे!

चिंटू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान दे रहा था, अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो, आंखें बंद करो, गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है. इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.