28 April 2024

बंटी की बात सुनकर उड़े बबली के होश, पढ़िए वायरल चुटकुले

लड़के ने पूछा क्या कीमत है तेरी मुहब्बत की, लड़की मुस्कुराकर बोली Samsung Galaxy j7 लड़के ने कहा जा बहन  तेरा घर आबाद करे हम खुद Nokia 1208 कि बैटरी मे कागज फंसा कर गुजारा कर रहें हैं...

सुधांशु किसी लड़की के घर रिश्ता लेकर गया. लड़की की मां बोली – "हमारी बेटी तो अभी पढ़ाई कर रही है. सुधांशु बोला- “कोई बात नहीं जी, हम एक घंटे बाद आ जाएंगे...

बब्ली- मेरे पापा तो बहुत ही डरपोक किस्म के इन्सान हैं, जब भी बरसात में जोर से बिजली चमकती है, तो वो पलंग के नीचे घुस जाते हैं, बंटी- मेरे पापा तो इससे भी ज्यादा डरते हैं, मेरी मम्मी जब भी नानी के घर जाती है, तो पास वाली आंटी के घर सोने चले जाते हैं...

एक आदमी अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए अस्पताल लेकर गया, तो उन्होंने 20,000 रुपये मांगें, उसने कहा कि अगर दो बच्चे जुड़वा हो गए, तो कितनी छूट दोगे?

एक आदमी अपनी बीवी को बाजार में पीट रहा था, उसके दोस्त ने कहा, तुझे शर्म नहीं आती, यहां बाजार में सबके सामने बीवी को पीट रहे हो, अगर पीटना ही है, तो घर जाकर पीटो, उसका पति बोला, घर में मिलती ही कहां है?

वीरू- सुना है, कि शादियां आसमान में ही तय हो जाती हैं, जय- बिल्कुल ठीक, लेकिन यह भी याद रखना कि तूफान और बिजली भी आसमान से ही कड़कती हैं...

चिंटू को मच्छर ने काटा तो वो उसे मारने के लिए रातभर कमरे में दौड़ता रहा. सुबह हो गई मगर मच्छर नहीं मरा चिंटू बोला-चलो मार नहीं पाया तो क्या हुआ, रातभर मैंने इसे भी तो सोने नहीं दिया...