23 Apr 2024

पत्नी ने पति से कही मायके में न लड़ने की बात, मिला मजेदार जवाब

पत्नी- मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है  पति- ओह, पर मैं तो तुम्हारे साथ शॉपिंग पर जाने की सोच रहा था  पत्नी- जानू, मैं तो मजाक कर रही थी पति- मैं भी मजाक ही कर रहा था, चल उठ के खाना बना...

सोनू पत्नी से- सुनती हो, अगर तुम्हारे बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे, तो मैं तुमको तलाक दे दूंगा. पत्नी- हे भगवान, मैं पागल अब तक इनको बचाने की कोशिश कर रही थी...

डॉक्टर- आपका लड़का पागल कैसे हो गया? पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था. डॉक्टर- तो इससे क्या? पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको, तभी से खिसक गया...

चिंटू- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो? पिंटू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था. आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं. तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं...

पत्नी- चल तो रहे हो मायके, लेकिन लड़ना मत वो मेरे पापा का घर है. पति- तो मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र है, जो रोज महाभारत करती रहती हो...

पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है? पति- क्यों जानेमन क्या हुआ? पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है. पति- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा...