By Aajtak.in

27 June 2023

Jokes In Hindi

टीचर से सवाल पर चंटू ने दिया मजेदार जवाब, पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट

क्लास खत्म होने पर सर: कुछ पूछना हो तो अभी पूछ लो मोलू: सर आप कौन सा सब्जेक्ट पढ़ा रहे थे!

गोलू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था आलू ले लो आलू ले लो... राहगीर: लेकिन ये तो जलेबी है गोलू: चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी

बम देखकर रॉनी अपने दोस्त से बोला, चल यार, पुलिस को दे देते हैं. गोलू- लेकिन इनमें से कोई बीच में ही फट गया तो? रॉनी- अरे यार, झूठ बोल देंगे... कहेंगे कि एक ही बम मिला था !

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो...?” पति- “बोलो! क्या हुआ...?” पत्नी - “मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो!” पति - ठीक है, तो वापिस सो जा और पहन ले!

टीचर: एक टोकरी में 10 आम थे 3 सड़ गए तो कितने आम बचे...? चन्टू: 10 टीचर: अरे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे...? चन्टू: सड़े हुए आम कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे!