चंदा चमके चम चम चीखे चौकन्ना चोर... बिना अटके बोलकर दिखाइए ये Tongue Twister

 23 Aug 2023

By: Aajtak.in

टंग ट्विस्टर बोलने में बड़ा मजा आता है. एक ऐसा वाक्य जिसे आप बिना अटके एक बार में बोल ही नहीं सकते हैं. बचपन में यह खेल खूब खेला करते थे.

Hindi Tounge Twister

Credit: Freepik

आज हम आपके लिए हिंदी के कुछ टंग ट्विस्टर लेकर आए हैं. आपको यह वाक्य बिना अटके जल्दी-जल्दी बोलकर दिखाना है. क्या आप पूरा कर पाएंगे ये चेलेंज.

Credit: Freepik

चंदा चमके चम चम चीखे चौकन्ना चोर चीटी चाटे चीनी चटोरी चीनीखोर चंदा चमके चम चम चीखे चौकन्ना चोर चीटी चाटे चीनी चटोरी चीनीखोर

Credit: Freepik

खड़कसिंह के खड़कने से खड़कती हैं खिड़कियां, खिड़कियों के खड़कने से खड़कता हैं खड़कसिंह.

Credit: Freepik

पके पेड़ पर पका पपीता पका पेड़ या पका पपीता पके पेड़ को पकड़े पिंकू पिंकू पकड़े पका पपीता.

Credit: Freepik

चाचा के चौड़े चबूतरे पर चील ने चूहे को चोंच से चबा डाला.

तोला राम ताला तोल के तेल में तुल गया, तुला हुआ तोला ताले के तले हुए तेल में तला गया

चार कचरी कच्चे चाचा, चार कचरी पक्के, पक्की कचरी कच्चे चाचा, कच्ची कचरी पक्के.

Credit: Freepik

लपक बबुलिया लपक, अब ना लपकबे तो लपकबे कब.

Credit: Freepik

ऊंचा ऊंट, ऊंट की पीठ ऊंची, ऊंची पूंछ ऊंट की. 

Credit: Pixabay