image

17 April 2025

image

जब शराब के गिलास में गिरा चूहा, नशे में बिल्ली से कह डाली ये बात...

3 38
image

टीचर- तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?
बच्चा- मम्मी-पापा लड़ रहे थे.
टीचर- वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?
बच्चा- मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था.

image
3 38
image
image

टिंकू (होशियारी झाड़ते हुए) - लोहा लोहे को काटता है....
हीरा हीरे को काटता है...
तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने 
उसे काट लिया.
अब अस्पताल में चल रहा है इलाज

3 38
image

रोहन - क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?
मोहन - कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था.
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.

लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे?
लड़का- शाहजहां जैसा.
लड़की- तो ताजमहल बनवाओ.
लड़का- जमीन खरीद ली है.
बस तुम्हारे मरने का इंतज़ार कर रहा हूं.

पड़ोसी- यार तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है. इस खुशहाल जिंदगी का राज क्या है? सोनू- वो क्या है ना कि मेरी बीवी रोज मुझे जूतों से मारती है, लग जाए तो वो हंसती है और ना लगे तो मैं हंसता हूं. बस ऐसे ही हंसी-खुशी जिंदगी गुजर रही है. पड़ोसी बेहोश.

एक चूहा शराब के गिलास में गिर गया... वहां से एक बिल्ली गुजर रही थी चूहे ने बिल्ली से कहा- मुझे यहां से बाहर निकाल दो, फिर चाहे मुझे खा लेना. बिल्ली ने गिलास में लात मारी और गिलास गिरा दिया. चूहा निकलकर भागा और बिल में घुस गया. बिल्ली बोली- झूठे, धोखेबाज, तुम तो कह रहे थे मुझे निकाल दो, फिर चाहे बेशक मुझे खा लेना. चूहा मुस्कुराया और बोला- नाराज मत होना, उस वक्त मैं नशे में था.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.