18 March 2025

जब लड़के ने पूछा-खूबसूरती का राज, मिला चौंकाने वाला जवाब!

लड़का- चैटिंग करते हुए, तुम इतनी खूबसूरत कैसे हो? आखिर क्या इस्तेमाल करती हो?
लड़की- फोटोशॉप और कैमरा फिल्टर

पापा- बेटी, बड़ी हो कर क्या करोगी? बेटी- शादी... पापा- नहीं बेटी... अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते.

दो दोस्त बस में सीट के लिए आपस में लड़ रही थीं
कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो, जो उम्र में सबसे बड़ी है उसे बैठने दो
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं.

छात्र- एक आदमी था जिसका सौ पैसों का बिल खो गया था.
शिक्षक- क्या तुमने उसे खोजने में मदद की
छात्र- नहीं, मैं उस पर खड़ा था.

राजू- मेरा बेटा बहुत अच्छा है. वीरु- क्या वह धूम्रपान करता है? राजू- नहीं. वीरु- क्या वह व्हिस्की पीता है? राजू- नहीं. वीरु- क्या वह कभी देर से घर आता है? राजू- नहीं. वीरु- मुझे लगता है कि आपके पास वास्तव में एक आदर्श बेटा है. उसकी क्या उम्र है? राजू- वह कल छह महीने का हो जाएगा.

लड़का- मैं उस लड़की से शादी करुंगा, जो मेहनती, सादगी पसंद, घर को संभाल कर रखती हो और आज्ञाकारी हो.
लड़की- मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में हैं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.