19 March 2025

लड़का- तुम लड़कियां इतनी खूबसूरत क्यों हो, जवाब सुनकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी!

लड़का- तुम लड़कियां इतनी खूबसूरत क्यों हों?
लड़की- क्योंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है
लड़का- लो... बोल तो ऐसे रही है जैसे हमें तो मजदूरों को ठेके पर दिया था.

मच्छर का बच्चा पहली बार उड़ा, जब वापिस आया तो मच्छर के पापा ने पूछा- कैसा लगा उड़कर?
मच्छर का बच्चा बोला- बहुत अच्छा.. जहां भी गया, लोग तालियां बजा रहे थे.

टैक्सीवाला- साहब, ब्रेक फेल हो गया है, गाड़ी रुक ही नहीं रही है...! क्या करूं...?
सवारी- पहले तू मीटर बंद कर दे...!

कर्मचारी- सर बहुत बारिश हो रही है, आंधी आ रही है, लग रहा है आज तूफान आएगा, क्या आज छुट्टी ले सकता हूं?
बॉस- खुद ही सोच लो किससे दिनभर बेइज्जती करानी है...मुझसे या पत्नी से?
कर्मचारी- ठीक है सर... मैं आ रहा हूं...

मॉल में बिस्कुट चोरी करते समय एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई और फिर...
जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे, इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है.
महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराया है.
जज बेहोश

आजकल समाज में बहुत ही ज्यादा भेदभाव है,
ताश या रम्मी के गेम को लड़कियां खेलें तो,
किटी पार्टी और हम लड़के खेलें तो जुआ पार्टी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.