image

01 Aug 2024

image

गर्लफ्रेंड के सवाल का जवाब देकर यूं फंस गया बॉयफ्रेंड...पढ़ें सोशल मीडिया पर Viral jokes

3 38
image

गर्लफ्रेंड- तुम कहां पैदा हुए थे?
बॉयफ्रेंड- तिरुवनंतपुरम...
गर्लफ्रेंड- इसकी स्पेलिंग क्या है ?
बॉयफ्रेंड- थोड़ी देर सोचने के बाद, शायद गोवा में पैदा हुआ था.

image
3 38
image
image

पति- तुमने तो कहा था डिनर में दो ऑप्शन हैं...पर यहां तो एक ही सब्जी है
पत्नी- ऑप्शन तो अभी भी दो हैं... खाओ या न खाओ...

3 38
image

टीचर- इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो...वसंत ने मुझे मुक्का मारा.
चिकू-  वसंत पंच मी...

पति- पत्नी कहीं जा रहे थे, तभी उन्हें रास्ते में गधा दिखा
पत्नी को मजाक करने की सूझी
पत्नी- आपके रिश्तेदार हैं, नमस्ते करो
पति भी दो कदम आगे...
बोला- ससुर साहब नमस्ते.

टीटू को बॉस ने ऑफिस पार्टी में बोला चलो कोई मजेदार शायरी सुनाओ आज.
टीटू- उम्र की राह में जज्बात बदल जाते हैं.
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते हैं.
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं.
कमबख्त सैलेरी देखकर ख्यालात बदल जाते हैं.
टीटू का प्रमोशन कैंसिल.

सीमा- सब पति Bluetooth की तरह होते हैं. जब तक पत्नी आस-पास हो, उससे Connected रहते हैं पर जैसे ही पत्नी आंखों से दूर होती है, वो Automatically नई Device ढूंढने लगते हैं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.