27 June 2025

GF ने पूछा-मेरी याद आती है तो क्या करते हो, बातचीत सुन हंसेंगे आप

पत्नी पति से- मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं?
पति- बहुत ज्यादा
पत्नी- फिर भी कितनी?
पति- इतना कि मन करता है दूसरी ले आऊं.

गप्पू ऑटो में सफर कर रहा था
ऑटो वाला- साहब 30 रुपये हुए
गप्पू ने उसे 15 रुपये दिए
ऑटो वाला- ये तो आधा है साहब
गप्पू- हां बैठकर तू भी तो आया है.

बीवी शराबी पति को सबक सिखाने के लिए घर के बाहर काला कपड़ा पहनकर खड़ी हो गई
शराबी पति-अबे तुम कौन हो?
पत्नी- मैं चुड़ैल
शराबी पति-हाथ मिलाओ, मैं तुम्हारी बहन का पति.

प्लंबर- सर पानी सप्लाई चालू हो गया
1200 रुपये मजदूरी हुई
अबे मैं इंजीनियर हूं लेकिन मेरी फीस भी इतनी नहीं है
प्लंबर-सर,जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी.

गर्लफ्रेंड- अगर तुम्हें मेरी याद आती है तो क्या करते हो?
बॉयफ्रेंड- मैं तुम्हारी फेवरेट चॉकलेट खा लेता हूं.
बॉयफ्रेंड- अगर तुम्हें मेरी याद आती है तो क्या करती हो?
गर्लफ्रेंड- मैं भी तुम्हारा पसंदीदा गुटखा खा लेती हूं.

गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड से- तुम जहां-जहां जाओगे मेरा साया साथ जाएगा
बॉयफ्रेंड- हां मुझे पहले से ही लगता था कि तू भूतनी है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.