एक बार खरगोश बम लेकर घुस चिड़ियाघर में... फिर क्या हुआ, पढ़े Viral Jokes
खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया, और जोर से चिल्लाया, तुम सबके पास यहां से निकलने के लिए केवल 'एक मिनट' का टाइम है.
उसकी बात सुनकर कछुआ बोला- वाह रे भाई, सीधे बोल न कि मैं ही टारगेट हूं. बचपन की हार का बदला लेने आया है.!!!
अंकल- फ्री टाइम में क्या करते हो? लड़का- जी फ़ोन चार्ज करता हूं. अंकल - और फ्री कब होते हो? लड़का - जब फोन की बैटरी ख़त्म हो जाती है..
दोस्त- भाई तूने आईफोन 14 लिया क्या ? दूसरा दोस्त- ना भाई ना, बैटरी वाला स्कूटर खरीद लिया है, .. जिनसे बात करनी होती है, उनके घर जा के बात कर आता हूं !!! सस्ता भी पड़ता है.. और चाय नाश्ता भी हो जाता है..!!
ग्राहक- भोलू, तेरे पापा की तो रसगुल्ले की दुकान है, तेरा खाने का मन नहीं करता??भोलू- बहुत मन करता है अंकल लेकिन, पापा गिन कर रखते है, इसलिए बस चूस कर वापस रख देता हूं...!ग्राहक बेहोश...!!
एक बच्चा पड़ोसी के घर जाकर बोला- पिताजी ने थोड़ी देर के लिए आपका छाता मंगवाया है.
पड़ोसी- हां-हां, क्यों नहीं और कुछ कह रहे थे तुम्हारे पिताजी?
बच्चा- हां, वो कह रहे थे कि अगर वह कमबख्त न दे तो शर्मा अंकल के यहां से ले आना!!!
ट्रेन में एक महिला बार-बार अपने बच्चे से कह रही थी बेटा हलवा जल्दी खा ले नहीं तो साथ वाले अंकल को दे दूंगी। अंकल- बहनजी… जरा जल्दी कीजिए, हलवे के चक्कर में मैं तीन स्टेशन आगे आ गया हूं…!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.