19 June 2025

जब मुर्गी ने की बत्तख से शादी, पढ़िए मजेदार चुटकुले

मुर्गी ने बत्तख से शादी कर ली. मुर्गा- हम मर गए थे क्या? मुर्गी- शादी तो मैं तुमसे ही करना चाहती थी, पर मां चाहती थी कि लड़का नेवी में हो !!!

प्रेम विवाह कभी नहीं करना चाहिए, आज गोलू अपनी पत्नी से लड़ रहा था, तो पत्नी बोली- कुत्ते तू मेरे पीछे पड़ा था मैं नहीं...

एक आदमी ने डेढ़ घंटे तक निजीकरण के फायदे गिनाये.....
और फिर बोला- भाईजी, हमारी गुड़िया बड़ी हो गई है...
कोई सरकारी नौकरी लगा हुआ लड़का बताना...!!

गर्मी है, ये सोचकर AC लिया था... आज पहला बिल आया है, उसी AC को बेचकर बिल भरूंगा....!

एक महिला रोज़ बैंक आती थी और बिना किसी काम के बैठी रहती थी. मैनेजर ने पूछा- आपका काम क्या है? रोज बैंक क्यों आती हैं?? महिला- मुझे कोई काम नहीं है. मैं आपके कर्मचारी ढल्लन सिंह की पत्नी हूं. जिस तरह कोहली, जडेजा, रोहित की पत्नी अपने पति का उत्साह बढ़ाने स्टेडियम में आती हैं, मैं भी अपने पति का हौसला बढ़ाने आई हूं ताकि वह मैनेजर बन सके!!!

अलमारी में ₹85,000 रुपये मेरे हाथों से गिनकर रखे हुए थे. आज गिने तो ₹58,000 मिले. पता चला कल मेडम शॉपिंग पर गई थी, मैंने पूछा मेडम ये रुपये इतने कम कैसे हो गए? वो बोली- अखबार में पढ़ते नही क्या? 'रुपया रोज गिर रहा है'!!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.