27 July 2024

चिड़ियाघर में बम लेकर घुसा खरगोश... चुटकुला पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे आप

खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया और जोर से चिल्लाया,
तुम सबके पास यहां से निकलने के लिए केवल एक मिनट का टाइम है
बात सुनकर कछुआ बोला-वाह रे सीधे बोल न कि मैं ही टारगेट हूं.
बचपन की हार का बदला लेने आया है...

पापा: क्या हुआ बेटे?
मैं : पापा बुखार है..
पापा : अबे तुझे तो बीमारी भी गरीबों वाली होती है..
शर्मा जी के लड़के को देख कैंसर है कैंसर !!

पति और पत्नी दोनो कार ऐक्सिडेंट में गुज़र गए !
पति भूत बना और बीवी बनी चुड़ैल
कुछ समय बाद दोंनो मिले…
बीवी -कितने अलग लग रहे हो भूत बनकर
पति -पगली तू तो बिलकुल नहीं बदली !!

गप्पू- एक बार double decker वाली बस में चढ़ गया ….कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया ,
गप्पू थोड़ी ही देर में भागता हुआ वापस आया और बोला-
भाई मरवाएगा क्या ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है!!

लड़की गिफ्ट की दूकान में काफी देर गिफ्ट देखने के बाद,
एक गिफ्ट की तरफ इशारा करते हुए पूछा-
ये हँसती हुई चुड़ैल कितने की है
दुकानदार- मैडम जी ये आईना है !!

एक औरत बेहोश हो गयी..!!
डॉक्टर – ये तो मर गयी है ।
जब उसको जलाने लगे तो वो उठ बैठी और बोली….
मैं जिंदा हूं
पति- चुपचाप पड़ी रह गवार, तू डॉक्टर से ज्यादा जानती है क्या?
जलाओ जी जलाओ.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.