दिन के इस समय भूलकर भी न खाएं दही! सेहत को हो सकता है बड़ा नुकसान

20 Aug 2025

Photo: AI Generated

खाने के साथ एक चीज हर घर में बड़े शौक से खाई जाती है और वह दही है. ये एक मशहूर डेयरी प्रोडक्ट है, जो ना केवल स्वादिष्ट है बल्कि बहुत पौष्टिक भी है. 

Photo: AI Genenrated

दही में प्रोटीन, कैल्शियम, राइबोफ्लेविन, विटामिन B6 और B12 जैसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं. इसी वजह से हेल्थ एक्सपर्ट्स रोजाना दही खाने की सलाह देते हैं.

Photo: AI Genenrated

रोजाना एक कटोरी दही खाने से पाचन अच्छा रहता है, इम्युनिटी बूस्ट होती है और कई बीमारियों से छुटकारा भी मिलता है.

Photo: Freepik

लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर दही गलत समय पर खाई जाए तो यह सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकती है? जी हां, गलत समय पर दही खाना आपकी सेहत के लिए खतरनाक होता है. 

Photo: AI Genenrated

आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि दही दिन के किस समय खाना आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. चलिए जानते हैं. 

Photo: AI Genenrated

किस समय नहीं खानी चाहिए दही? रात में दही खाने से बचना ही बेहतर है क्योंकि इसमें फैट्स और प्रोटीन होता है जिसे शाम के समय पचाना मुश्किल हो सकता है.

Photo: AI Genenrated

देर रात दही खाने से डाइजेस्टिव प्रॉसेस धीमी हो सकती है और आपको परेशानी हो सकती है. ऐसा करने से गैस, कब्ज और अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

Photo: AI Genenrated

दही खाने का सबसे अच्छा समय? दही खाने का सबसे अच्छा समय सुबह या दोपहर के खाने के साथ है. दिन के समय आपका डाइजेस्टिव सिस्टम ज्यादा एक्टिव रहता है इसलिए दही पचाना आसान होता है.

Photo: AI Genenrated

सुबह या दोपहर के समय दही खाने से डाइजेस्टिव प्रॉसेस बेहतर होती है और पेट की सेहत भी अच्छी रहती है.

Photo: AI Genenrated