हर 2 मिनट में प्रसव के दौरान दम तोड़ रही एक महिला, चौंका देंगे ये आंकड़े
Aajtak.in
25 February, 2023
संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में गर्भावस्था या प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो जाती है.
संयुक्त रिपोर्ट में साल 2000 से 2020 तक राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर मातृ मृत्यु के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में दुनियाभर में अनुमानित 2.87 लाख महिलाओ की गर्भावस्था या प्रसव के दौरान मौत हुई थी. यह 2016 में 3.09 लाख से कुछ ही कम है.
संयुक्त राष्ट्र के आठ क्षेत्रों में से 2 यूरोप और उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन में मातृ मृत्यु दर में 2016 से 2020 तक 17% और 15% की वृद्धि हुई है.
भारत में 470 गर्भवतियों में से एक को मौत का खतरा है, 2020 में नाइजीरिया में 82,000 महिलाओं की मौत हुई.
तीन अन्य देशों में भी 10,000 से अधिक की मौत हुई.
इनमें भारत में 24,000, कांगो में 22,000 और इथियोपिया में 10000 महिलाओं की मौत हुई है.
मौत के 5 कारण बताएग हैं, गंभीर रक्तस्राव, उच्च रक्तचाव, गर्भावस्था से संबंधित संक्रमण, असुरक्षित गर्भपात से जटिलताएं और ऐसी स्थितिया जो गर्भावस्था में बढ़ सकती है.
जैसे HIV, एड्स और मलेरिया, ये सभी
बीमारियां इलाज के योग्य हैं. लेकिन एक तिहाई
महिलाएं 8 प्रवपूर्व जांचों में से 4 भी नहीं करा
पातीं या उन्हें आवश्यक देखभाल नहीं मिलती
है.