superfood
aajtak logo

सर्दियों में खाएं ये चीजें, नहीं पड़ेंगे बीमार

By: Meenakshi Tyagi  30th October 2021
winter

सर्दी का मौसम आते ही लोगों की लाइफस्टाइल एकदम से चेंज हो जाती है. 

badam

ठंड से शरीर को बचाने के लिए ऊनी कपड़ों के साथ कुछ ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जो शरीर को अंदरूनी गर्मी प्रदान कर सकती हैं. 

vegetable

इन सुपरफूड को खाने से सर्दी में बीमारी पड़ने की संभावना भी कम रहती है.

शलगम में विटामिन-के, विटामिन-ए, स्टार्च और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. सर्दियों में इसका सेवन शरीर के लिए फायदेमंद होता है. 

खजूर न्यूट्रिएंट्स का पावर हाउस है. इसे डेली डाइट में खाने से सर्दियों में शरीर गर्म रहता है.

nuts

बादाम और अखरोट की बैलेंस डाइट हमारे नर्वस सिस्टम को एक्टिव रखती है. इंसुलिन प्रोसेस को बेहतर करती है और दिल की सेहत में भी सुधार लाती है. 

अखरोट में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड कंटेंट हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है. 

सर्दियों में रागी भी हमारी सेहत को बड़ा फायदा पहुंचाती है. रागी का सेवन करने से डायबिटीज, एनीमिया, इंसोमेनिया, एन्जाइटी और डिप्रेशन जैसी समस्याओं में फायदा मिलता है. 

बाजरा गुड फैट, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है. सर्दियों में इसके सेवन से शरीर गर्म और स्वस्थ रहता है. 

शकरकंद सर्दियों में मिलने वाले किसी तोहफे से कम नहीं है. इसमें मौजूद कैलोरी और हाई न्यूट्रिएंट्स से शरीर को जबरदस्त एनर्जी मिलती है. 

हेल्थ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...