sleeping young woman lies bed with eyes closed 171337 13215

मेंटल हेल्थ को दुरुस्त रखने के लिए महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा क्यों सोना चाहिए?

AT SVG latest 1

17 Oct 2024

Professional Sleeper jobs 8

डॉक्टर्स की मानें तो सभी के लिए हर दिन 7 से 8 घंटे की नींद शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए जरूरी होती है. वहीं, नींद की कमी कई गंभीर बीमारियों की वजह बन सकती है. 

Image: Freepik

asian japanese woman sleep home 7861 1825

विशेषज्ञों के अनुसार, महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा सोना चाहिए. आइए जानते हैं क्यों. 

Image: Freepik

mental 17

स्लीप फाउंडेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा नींद की जरूरत होती है, क्योंकि महिलाएं हॉर्मोनल चेंजेस, पीरियड्स, प्रेग्नेंसी और मेनोपॉज जैसी कंडीशन का सामना करती हैं. इन सबके कारण उनकी नींद प्रभावित होती है.

Image: Freepik

mental 14

महिलाओं को नींद ना आने की समस्या ज्यादा होती है, जिसकी वजह से उनमें स्ट्रेस और एंग्जाइटी के लक्षण ज्यादा देखने को मिलते हैं. इसलिए महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा सोना चाहिए. 

Image: Freepik

Professional Sleeper jobs 1200

कम नींद लेने से महिलाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नेगेटिव असर पड़ता है. इसलिए महिलाओं को अपनी नींद की जरूरत को पहचानना चाहिए और नींद पूरी करनी चाहिए.

Image: Freepik