मछली के साथ दूध से बने प्रोडक्ट क्यों नहीं खाने चाहिए? जानेंं न्यूट्रिशनिस्ट की राय

14 july 2025

Photo: AI-generated

मछली खाने के बाद अक्सर ही दूध और दूध से बने प्रोडक्ट खाने से मना किया जाता है. भारत ही नहीं कई देशों में ये बात फेमस है.

Photo: AI-generated

लोगों का मानना है कि मछली के बाद दूध से बने प्रोडक्ट खाने से स्किन इंफेक्शन हो जाता है. कहते हैं इन दोनों को साथ खाने से विटिलिगो हो जाता है.

Photo: AI-generated

शरीर पर सफेद दाग हो जाते हैं, जिन्हें आम भाषा में ल्यूकोडर्मा भी कहते हैं. मगर इस दावे में कितनी सच्चाई है?

Photo: AI-generated

साइंस की नजर में देखा जाए तो इस बात में बिल्कुल सच्चाई नहीं हैै क्योंकि ऐसी कोई साइंटिफिक स्टडी नहीं है, जिसमें मछली-दूध को साथ में खाने से कोई बीमारी होने वाला दावा सही प्रूव होता हो.

Photo: AI-generated

मुंबई बेस्ड न्यूट्रिशनिस्ट नीति देसाई के मुताबिक, 'ऐसी कोई स्टडी नहीं है, जिसमें इन दोनों को साथ में खाने से परहेज करने की बात कही हो. '

Photo: AI-generated

नीती देसाई ने आगे कहा, 'मछली के बाद दूध पीने से ल्यूकोडर्मा होता है ये महज एक पुरानी कहावत है, जो सही नहीं है.'

Photo: AI-generated

इसके साथ ही न्यूट्रिशनिस्ट नीति ने बताया कि जिन लोगों को लैक्टोज इनटॉलरेंस होता है, उन लोगों को मछली के बाद दूध पीने से रिएक्शन हो सकता है.

Photo: AI-generated

मछली और दूध दोनों ही हाई प्रोटीन प्रोडक्ट में आते हैं ऐसे में दोनों को साथ में खाने से हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम पर प्रेशर पड़ता है.

Photo: AI-generated

अगर आपको मछली या डेयरी प्रोडक्ट से एलर्जी है, तो इन दोनों को आपको साथ में नहीं लेना चाहिए. वैसे भी इनके सेवन से पेट खराब हो सकता है क्योंकि एक में प्रोटीन, दूसरे में लैक्टोज पाया जाता है.

Photo: AI-generated

मछली और डेयरी प्रोडक्ट को साथ में लेना आयुर्वेद में निषेध है. मगर इसके पीछे का कारम कोई स्किन इंफेक्शन नहीं है, बल्कि मछली की तासीर गर्म होती है और दूध की ठंडी इसलिए इन्हें साथ नहीं लेना चाहिए.

Photo: AI-generated