स्किन को रखना चाहते हैं जवां और रिंकल फ्री? चेहरे पर लगाएं ये ऑयल

15 Mar 2025

आजकल की बिजी लाइफ में लोगों के पास खुद का ख्याल रखने का बिल्कुल भी समय नहीं है. बिजी लाइफस्टाइल के कारण लोग ना तो अपने शरीर को ठीक से ख्य़ाल रख पाते हैं और ना ही स्किन का.

स्किन

शरीर में पोषक तत्वों की कमी का असर आपका स्किन और बॉडी पर नजर आता है.

स्किन का कैसे रखें ख्याल

शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण स्किन पर रिंकल्स, फाइन लाइंस और लूज स्किन की समस्या का सामना करना पड़ता है. वैसे तो उम्र बढ़ने के साथ ये सभी समस्याएं होना आम है लेकिन आजकल कम उम्र में ह लोगों को इन सभी समस्याओं का  सामना करना पड़ रहा है.

चेहरे के रिंकल्स, फाइन लाइंस आदि समस्याओं से निजात पाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे ऑयल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपकी यह समस्या काफी हद तक ठीक हो सकती है.

इन समस्याओं से पूरी तरह से निजात पाने के लिए वैसे तो आपको अपनी डाइट में सुधार करना होगा लेकिन इन ऑयल्स से आपको काफी हद तक आराम मिल जाएगा.

लेमन ऑयल- इसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो स्किन को चमकदार बनाने में मदद करता है. इससे कोलेजन बूस्ट होता है और फाइन लाइंस कम होते हैं.

चंदन का तेल- यह स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है और ड्राई स्किन की समस्या को ठीक करता है. इससे रिंकल्स कम होते हैं और स्किन की इलास्टिसिटी में सुधार होता है. इसे इस्तेमाल करने से एजिंग, डल और सेंसिटिव स्किन से निजात मिलता है.

अनार का तेल- इसमें प्यूनिकिक एसिड की भरपूर मात्रा पाई जाती है. यह तेल कोशिकाओं के रिजनरेशन को बूस्ट करता है और स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाता है और स्किन को अंदर से हाइड्रेट रखता है. इससे स्किन ग्लोइंग बनती है.

लैवेंडर ऑयल- इसे अपने शांत करने के गुणों के कारण जाना जाता है. इससे स्किन सॉफ्ट बनती है और रिंकल्स भी दूर होते हैं. यह स्किन में कोलेजन के प्रोडक्शन को बूस्ट करता है और स्किन के टेक्सचर में सुधार करता है.