फुल क्रीम या लो फैट... कौन सा दूध आपके दिल के लिए सेफ, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

Photo: Freepik

दूध शरीर के लिए अमृत से कम नहीं है. यह ढेरों पोषक तत्वों का स्त्रोत होता है जो इंसान को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी होते हैं.

Photo: AI generated

दूध मानव शरीर के विकास, हड्डियों की ग्रोथ, उनकी मजबूती, दांत के स्वास्थ्य, दिल के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है और यह त्वचा और दिमाग के कामकाज को भी बेहतर बनाता है. 

Photo: AI generated

बॉडी की ओवरऑल हेल्थ के लिए हेल्दी डाइट के साथ दूध का सेवन भी जरूरी होता है क्योंकि इसमें कैल्शियम, विटामिन डी समेत ढेरों पोषक तत्व होते हैं. 

Photo: Freepik

अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लिनिकल न्यूट्रीशन में प्रकाशित एक नई रिसर्च में शोधकर्ताओं ने दूध के सेवन और दिल की सेहत के बीच कनेक्शन बताया है.  

Photo: Freepik

रिसर्च टीम ने इस दौरान यह जांच की कि  whole vs low fat milk  का अंतर दिल की सेहत पर क्या असर कर सकता है.

Photo: AI generated

टीम ने जिन लोगों का आकलन किया, उनमें लो फैट दूध की तुलना में whole fat दूध से कई बीमारियों का रिस्क, खासकर हार्ट डिसीस और उससे होने वाली मौत का जोखिम बढ़ा हुआ था.

Photo: Unsplash

यह रिसर्च नॉर्वे में की गई थी जहां 1970 के दशक में देश में whole milk की खपत का बोलबाला था, लेकिन 1980 के दशक में इसकी जगह कम फैट वाले दूध ने ले ली.

Photo: Unsplash

इस दौरान देखा गया कि whole milk की तुलना में लो फैट वाले दूध का सेवन हार्ट डिसीस से होने वाली मौतों के  जोखिम को 7-11% कम करता है.  

Photo: Freepik

लो फैट दूध का सेवन करने वाली महिलाओं और नॉर्मल वजन वाले लोगों में ये रिजल्ट और भी ज्यादा बेहतर दिखे.

Photo: AI generated