04 July 2025
फेस सीरम काफी लाइट वेट और तेजी से अब्जॉर्ब होने वाला स्किन केयर प्रोडक्ट होता है जिससे स्किन को कई तरह के फायदे मिलते हैं.
मॉइश्चराइजर से अलग, सीरम स्किन की कुछ खास दिक्कतों को टारगेट करते हैं जैसे फाइन लाइंस, डार्क स्पॉट और डलनेस.
सीरम कई तरह के होते हैं जैसे ऑयल बेस्ड, वॉटर बेस्ड और लाइट क्रीम बेस्ड. इसे चेहरा धोने के बाद और मॉइश्चराइजर से पहले लगाया जाता है.
फेस सीरम का इस्तेमाल आपको हमेशा सोच समझकर अपनी स्किन और उम्र के हिसाब से करना चाहिए. तो आइए जानते हैं किस उम्र में आपको कौन सा फेस सीरम इस्तेमाल करना चाहिए.
विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल आप किसी भी उम्र में कर सकते हैं. इससे सन डैमेज से होने वाले नुकसान को ठीक किया जा सकता है.
सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल भी आप किसी भी उम्र में कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप स्किन में ऑयल कंट्रोल के लिए कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल व्हाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है.
पेपटाइड का इस्तेमाल 20 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को करना चाहिए. इसका इस्तेमाल फाइन लाइन और रिंकल्स को दूर करने के लिए किया जाता है.
निकोटिनमाइड- इसका इस्तेमाल भी 20 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को करना चाहिए. इससे स्किन ईवन होती है और ये स्किन में ऑयल प्रोडक्शन को बैलेंस करने में भी मदद करता है.
रेटिनॉल- इसका इस्तेमाल आपको मिड 20 से लेकर 30 साल की उम्र में करना चाहिए. यह स्किन से रिंकल्स और फाइन लाइंस को दूर करता है, स्किन के टोन और टेक्सचर को इंप्रूव करता है और एक्ने को दूर करता है.