रोजाना समोसा-जलेबी खाना सेहत के लिए साबित होगा 'जहर'! ऋतिक रोशन के कोच ने बताया

16 July 2025

Credit: AI

समोसे और जलेबी भले ही आपके पसंदीदा स्नैक्स हों, लेकिन ये हेल्दी बिल्कुल भी नहीं हैं. भारत सरकार ने हाल ही में इन्हें लेकर एडवाइजरी जारी की है.

Credit: AI

सरकार अब स्ट्रीट फूड जैसे समोसा, जलेबी और पकौड़े पर स्वास्थ्य चेतावनी लगाने की सोच रही है. इससे लोगों को पता चलेगा कि इनमें कितना तेल, चीनी और खराब फैट है, जो बीमारियों का कारण बनता है.

Credit: AI

ऐसे ये उन लोगों के लिए किसी शॉकिंग खबर की तरह है, जो ज्यादातर रोज समोसे, जलेबी या पकौड़े खाते हैं. 

Credit: AI

अब आप सोचिए कि जब समोसे-जलेबी एक बार खाने से ही आपके सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है तो अगर कोई 10-15 दिनों तक रोजाना समोसा और जलेबी खाएं तो आपके शरीर पर इसका क्या असर पड़ेगा?

Credit: AI

अगर आप नहीं सोच पा रहे हैं तो ऋतिक रोशन जैसे सितारों को ट्रेनिंग दे चुके सेलेब्रिटी फिटनेस कोच, प्रसाद नंदकुमार शिर्के ने खुलासा किया कि ये आपके लिए मुसीबत बन सकता है.   

Credit: Instagram/@prasad_nandkumar_shirke

शिर्के ने कहा कि अगर कोई 10-15 दिनों तक रोजाना समोसा-जलेबी जैसे तले और मीठे स्नैक्स खाता है, तो इससे उसकी सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है. 

Credit: Instagram/@prasad_nandkumar_shirke

ऐसे करने से उसकी ब्लड शुगर अचानक बढ़ सकती है, डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, एसिडिटी की दिक्कत हो सकती है और धीरे-धीरे कोलेस्ट्रॉल लेवल भी बढ़ने लगता है. 

Credit: AI

शिर्के के अनुसार, इन सभी कारणों से हार्ट अटैक का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है. उन्होंने कहा  ऐसा नहीं है कि लोग रोजाना ये खाते हैं, लेकिन कई लोगों को अक्सर इन्हें खाते जरूर देखा गया है, जो सही नहीं है.

Credit: AI

ऐसे में अगली बार समोसे-जलेबी खाने से पहले दो बार सोचें. नहीं तो ये आपके शरीर के लिए जहर की तरह बन सकते हैं.

Credit: AI