आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों से लेकर डॉक्टरों तक से सुना होगा कि हमे हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए और नकारात्मक विचारों से दूर रहना चाहिए.
pc: AI-generated
नेगेटिव थिकिंग केवल आपके मन को दुखाती ही नहीं हैं बल्कि ये आपकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ को भी बर्बाद कर देते हैं.
pc: AI-generated
अमेरिकन हेल्थ वेबसाइट WebMD की एक रिपोर्ट के अनुसार, नकारात्मक भावनाएं तनाव का कारण बन सकती हैं जिसका सीधा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ता है.
pc: AI-generated
तनाव आपके हार्मोन बैलेंस को गड़बड़ करता है. लगातार दिमाग में आने वाले नकारात्मक विचार तनाव को बढ़ाते हैं जिससे हाई ब्लडप्रेशर, कमजोर इम्युनिटी, हृदय रोग और डाइजेशन से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं.
pc: Freepik
कैंसर हीलिंग सेंटर के तरंग कृष्णा ने एक पॉडकास्ट में नेगेटिव थॉट्स को हेल्थ का दुश्मन बताया.
pc: AI-generated
जब उनसे पूछा गया कि क्या ज्यादा खतरनाक है, जंक फूड खाना या फिर टॉक्सिक सोचना, तो इस पर उन्होंने कहा, जंक फूड से आपकी गट हेल्थ खराब होती है.
pc: AI-generated
लेकिन जब आप टॉक्सिक सोचते हैं तो आपकी पूरा बॉडी सिस्टम ही खराब होता है. जो भी आप नेगेटिव थिंकिंग कर रहे है, टॉक्सिक सोच रहे हैं, उसका असर बॉडी पर पड़ रहा है.
pc: AI-generated
माइंड आपका आपकी जिंदगी का ड्राइवर है. ये आपको बना सकता है और ये आपको मिटा भी सकता है. ये आपको हील कर सकता है और ये आपको तबाह भी कर सकता है.
pc: AI-generated
अब आपको सोचना है कि आपको अपने माइंड को किस दिशा में ले जाना है. टॉक्सिस थॉट्स के दौरान जब आपने माइंड को खराब फीड कराया तो पूरी बॉडी उसी तरह से रिएक्ट करेगी.
pc: AI-generated
नकारात्मक विचार, सोच, दुश्मनी, जलन और बदला जैसी चीजें आपको अंदर से डैमेज करती हैं इसलिए इनसे बचें.
pc: AI-generated