Photo Credit : AI generated
बच्चे हर चीज के प्रति आकर्षक और जिज्ञासु होते हैं. वो अपने सामने आने वाली हर चीज को बड़े कौतहूल से देखते हैं, उसे छूते हैं और अक्सर खाने की चीज समझकर अपने मुंह में भी डाल लेते हैं.
Photo Credit : AI generated
बाहर खेलते हुए मिट्टी मुंह में डालना बच्चों में कोई असामान्य बात नहीं है. अक्सर ऐसा करने पर मां-बाप बच्चे को डांटकर या समझा-बुझाकर दोबारा ना करने के लिए कहते हैं.
Photo Credit : AI generated
लेकिन जब बच्चे गलती से मिट्टी खा लेते हैं तो वास्तव में उनके शरीर में क्या होता है?
Photo Credit : AI generated
इस बारे में बेंगलुरु के एस्टर व्हाइटफील्ड अस्पताल में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. श्रीनिवास मूर्ति सी.एल. ने अंग्रेजी वेबसाइट 'इंडियन एक्सप्रेस' को बताया, 'जब बच्चे गलती से मिट्टी खा लेते हैं तो सबसे पहले उनका शरीर उस बाहरी पदार्थ को पचाने की कोशिश करता है.'
Photo Credit : AI generated
'इसकी वजह से पेट में हल्की-फुल्की गड़बड़ी जैसे उल्टी या मतली हो सकती है. शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली शरीर से मिट्टी को साफ करने के प्रयास में उल्टी या दस्त देती है.'
Photo Credit : AI generated
ऐसे मामलों में ज्यादातर बच्चों को कोई गंभीर समस्या नहीं होती है लेकिन बैक्टीरिया, परजीवी या विषाक्त पदार्थों के पचने का खतरा हमेशा बना रहता है जिससे गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.
Photo Credit : AI generated
इसलिए माता-पिता को अपने छोटे बच्चों की हेल्थ पर हमेशा नजर रखनी चाहिए. कुछ भी दिक्कत दिखने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
Photo Credit : AI generated
डॉ. मूर्ति ने कहा कि यह सच है कि इस बात की संभावना है कि थोड़ी सी मिट्टी खाने से बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो सकती है.
Photo Credit : AI generated
क्या इससे इम्युनिटी बढ़ती है?
इस कॉन्सेप्ट को हाइजीन हाइपोथीसिस कहा जाता है. यह इस धारणा को बल देती है कि बैक्टीरिया के शुरुआती संपर्क से उत्तेजित होकर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर संतुलन बना सकती है.
Photo Credit : AI generated
उन्होंने समझाया कि इस संपर्क से बच्चे की इम्युनिटी अच्छी और बुरी चीजों में अंतर करना सीख जाती है. इससे बच्चे को भविष्य में किसी भी प्रकार की एलर्जी या ऑटो-इम्यून डिसीस से बचने में मदद मिलती है.
Photo Credit : AI generated
खबर में बताई गई चीजें मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.
Photo Credit : AI generated