mental exhausuion

क्या आपके दिमाग को है ब्रेक की जरूरत? इन संकेतों से करें पहचान

AT SVG latest 1

1 july 2024

mental 1111

कई बार व्यक्ति अपनी लाइफ में इतना बिजी हो जाता है कि उसे मानसिक थकावट महसूस होने लगती है. अगर आप ऐसा महसूस कर रहे हैं तो इसका मतलब आपके दिमाग को ब्रेक की जरूरत है. 

Image: Freepik

stress mental 2

मनोचिकित्सकों के अनुसार, मानसिक थकावट होने पर व्यक्ति अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में तालमेल नहीं बिठा पाता है. 

Image: Freepik

mental overthink

ज्यादा तनाव और चिड़चिड़ापन महसूस होना भी मानसिक थकावट के ही संकेत हैं. 

Image: Freepik

work 2

अगर आप अपने काम में मोटिवेशन और एकाग्रता की कमी महसूस कर रहे हैं तो इसका मतलब आपके दिमाग को ब्रेक की जरूरत है.

Image: Freepik

sleep 1

नींद ना आना, एनर्जी की कमी महसूस करना और जरूरत से ज्यादा शारीरिक थकान होना भी मानसिक थकावट के संकेत हैं. 

Image: Freepik

mental suicide

मानसिक थकावट को नजरअंदाज करना आपके नर्वस सिस्टम को भी डैमेज कर सकता है. इसलिए ऐसी अवस्था में ब्रेक लेना बहुत जरूरी होता है. 

Image: Freepik