एंग्जाइटी और एंग्जाइटी डिसऑर्डर में क्या फर्क है? जानिए लक्षण और उपाय

18 Sep 2024

एंग्जाइटी और एंग्जाइटी डिसऑर्डर को लोग अक्सर तनाव या डिप्रेशन के साथ जोड़ देते हैं, लेकिन दोनों में काफी अंतर होता है.

Image: Freepik

अगर आप किसी इंटरव्यू, परीक्षा या महत्वपूर्ण कार्य से पहले तनाव महसूस कर रहे हैं तो यह नॉर्मल एंग्जाइटी के लक्षण हैं. 

Image: Freepik

वहीं, एंग्जाइटी डिसऑर्डर घबराहट या परेशानी की सामान्य भावनाओं से अलग होते है और इसमें व्यक्ति को ज्यादा डर या चिंता महसूस होती है. एंग्जाइटी डिसऑर्डर के दौरान इंसान को भय, चिंता और नींद न आना जैसे लक्षण अनुभव होते हैं. 

Image: Freepik

किसी भी बात की चिंता अगर लगातार बनी रहे, तो वह आपके ऊपर हावी होने लगती है. इसका प्रभाव आपके दैनिक जीवन और रिश्तो पर पड़ सकता है, यही चिंता या सामान्य एंग्जाइटी बढ़कर एंग्जायटी डिसऑर्डर में तब्दील हो जाती है.

Image: Freepik

एंग्जाइटी और एंग्जाइटी डिसऑर्डर से बचने के लिए फिजिकल एक्टिविटी, पर्याप्त नींद और हेल्दी डाइट लेना बेहद जरूरी है. 

Image: Freepik

एंग्जाइटी और एंग्जाइटी डिसऑर्डर को नजरअंदाज करना आपकी मेंटल हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकता है. इसलिए किसी अच्छे मनोचिकिस्तक से संपर्क जरूर करें.

Image: Freepik