पानी पीकर घटाया 36 Kg वजन! फिटनेस कोच ने बताया क्या होती है वाटर फास्टिंग

9 July 2025

Image Credit: AI

आज के दौर में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खान-पान के कारण वजन बढ़ना आम हो गया है. इसे कम करने के लिए लोग डाइट और वर्कआउट करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी वाटर फास्टिंग के बारे में सुना है?

Credit: AI

Ben Azadi (बेन आजादी) नाम के हेल्थ कोच ने अपना 36 Kg वजन वाटर फास्टिंग की मदद से कम किया है.

Credit: AI

हाल ही में, बेन आजादी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे खुद को हेल्दी और फिट रखने के लिए उन्होंने वाटर फास्टिंग की मदद ली.

Credit: Instagram/Ben Azadi

बेन आजादी कहते हैं कि वजन कम करने के लिए वो हफ्ते में एक बार 24 घंटे का वॉटर फास्ट किया करते थे. उनका कहना है कि इससे न सिर्फ वजन कम होता है, बल्कि गट हेल्थ, ब्लड शुगर और इंसुलिन सेंसिटिविटी भी बेहतर होती है.

Credit: Freepik

बेन आजादी का कहना है कि कई रिसर्च में यह साबित हो चुका है कि 24 घंटे की वॉटर फास्टिंग आंतों में नई स्टेम सेल्स बनने में मदद करती है. ऐसे में अगर आपको गैस, कब्ज, पेट फूलने या डायरिया की समस्याएं हैं तो हफ्ते में एक दिन की वाटर फास्टिंग आपकी काफी मदद कर सकती है.

Credit: Freepik

वाटर फास्टिंग में आपको 24 से 72 घंटे की फास्टिंग करनी होती है. इस दौरान आपको सिर्फ पानी पर रहना होता है इसके अलावा आपको कुछ भी खाना-पीना नहीं होता.

वाटर फास्टिंग है क्या?

Credit: Freepik

वाटर फास्टिंग को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप हफ्ते में एक बार 24 घंटे का वॉटर फास्ट करते हैं तो इससे वजन कम करने में मदद मिलती है. फास्टिंग करने से शरीर में कैलोरी की कमी होती है, मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और इंसुलिन सेंसिटिविटी बेहतर होती है.

Credit: AI

वहीं, एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि अगर वॉटर फास्टिंग ठीक से न की जाए तो इससे कई तरह की समस्याएं भी हो सकती हैं. लंबे समय तक फास्टिंग करने के कारण थकान, चक्कर आना, चिड़चिड़ापन की समस्या हो सकती हैं.

Credit: Freepik

जिन लोगों को मेटाबॉलिक डिसऑर्डर, लो ब्लड प्रेशर या फिर फास्ट के बाद ज्यादा खाने की आदत है उन्हें वाटर फास्टिंग करने से बचना चाहिए. वहीं, अगर आप पहली बार वॉटर फास्टिंग करने जा रहे हैं तो एक बार डॉक्टर से कंसल्ट जरूर कर लें.

Credit: Freepik