155 Kg से 88 Kg तक का सफर, घर का खाना खा कर लड़की ने घटाया 65Kg वजन

22 Aug. 2025

Photo:Rajii Ghanghas/ Instagram

राजी घंघास नाम की इन्फ्लुएंसर का वजन  18 साल की उम्र में 155 किलो था, जिसे उन्होंने अपने 20वें जन्मदिन तक घटाकर 88 किलो कर लिया.

Photo:Rajii Ghanghas/ Instagram

उन्होंने हाल ही में, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने वजन कम करने का श्रेय कड़ी मेहनत, स्ट्रीक्ट डाइट और डिसिप्लिन को दिया है.

Photo:Rajii Ghanghas/ Instagram

तो आइए जानते हैं राजी के उस सफर के बारे में जिसकी मदद से उन्होंने 65 किलो वजन  किया.

Photo:Rajii Ghanghas/ Instagram

राजी कहती है कि उन्होंने वजन कम करने के लिए कोई महंगा जिम प्लान नहीं लिया था और नहीं फैड डाइट्स पर भरोसा किया था. वो घर का बना सादा खाना खाती थीं और रेगुलर एक्सरसाइज करती थीं.

Photo: AI generated

राजी शाम को एक्सरसाइज करती थीं. उनके चार सेट के वर्कआउट में डेडलिफ्ट, ग्राउंड-टू-ओवरहेड लिफ्ट, केटलबेल स्विंग, सिट-अप और 1 किलोमीटर रनिंग शामिल थी. इससे उनकी स्ट्रेन्थ और स्टेमिना बढ़ी.

Photo: AI generated

वह हर सेट के बाद सलाद खाकर अपना एनर्जी बढ़ाती थीं. कभी-कभी राजी का चीट भी होता था, लेकिन ये ज्यादातर फैमिली आउटिंग्स के लिए होते थे.

Photo: AI generated

राजी ने अपने 10 दिन का डाइट प्लान भी शेयर किया था. जिसमें  रोटी, सब्जियां, टोफू या पनीर, दही, वे प्रोटीन, चना सलाद, मखाना, खीरा, अजवाइन की चाय, दालचीनी-नींबू पानी, चुकंदर का जूस और हल्के वर्कआउट के पहले और बाद के स्नैक्स शामिल थे.

Photo: AI generated

इसके अलावा राजी खुद को फिट रखने के लिए  हर दिन  4 लीटर पानी पीती थीं और 10,000 कदम चलती थीं.

Photo: AI generated

राजी की कहानी हमें यह बताती है कि वजन कम करने का कोई शॉर्टकट नहीं होता. इसके लिए मेहनत, सही डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज जरूरी है.

Photo: AI generated