32 Kg वजन कम करने के लिए महिला ने अपनाई ये 5 आदतें, आप भी कर सकते हैं फॉलों

27 July 2025

Credit: AI

आज के समय में अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण वजन बढ़ना आम हो गया है, लेकिन इसे कम करना इतना आसान नहीं है. वजन कम करने के लिए अच्छी डाइट और वर्कआउट के साथ-साथ सही आदतों का होना भी बेहद जरूरी है.

Credit: AI

अक्सर लोग डाइट और एक्सरसाइज पर तो ध्यान देते हैं लेकिन रोजाना की छोटी-छोटी आदतों को इग्नोर कर देते हैं, जिसके कारण उन्हें मनपसंद रिजल्ट नहीं मिल पाता.

Credit: Freepik

हाल ही में  बेका (Becca) नाम की फिटनेस कोच ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी रोज की छोटी-छोटी आदतों को ध्यान में रखकर ही 32 Kg वजन कम किया है.

Credit: Instagram/Becca

तो चलिए जानते हैं बेका की उन आदतों के बारे में, जिन्हें आप भी अपनी डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं.

Credit: Freepik

बेका का कहना है कि वर्कआउट को उसी तरह करें जैसे हर दिन आप अपनी जॉब पर जाते हैं. इसे फ्री टाइम या फिर मन के भरोसे न छोड़ें. जब आप हर दिन डेडिकेशन और डिसिप्लिन के साथ वर्कआउट करेंगे तब आपको रिजल्ट भी जल्दी मिलेगा.

वर्कआउट को जॉब की तरह करें

Credit: Freepik

बेका का कहना है कि ऐसे लोगों के साथ रहें जो आपको फिटनेस के लिए इंस्पायर करें. बेका कहती हैं, 'मैं फिटनेस क्लासेस में दूसरों को देखकर मोटिवेट होती थी. जब मैं दूसरों को हार्ड वर्क करते देखती थी तो मुझे मोटिवेशन मिलता था. जिससे मैं ज्यादा वर्कआउट करती थी.'

दूसरों से मोटिवेशन लें

Credit: Freepik

बेका कहती हैं वजन कम करने के दौरान बार-बार वजन मापने से बचें. उनका कहना है कि वजन कई चीजों पर  निर्भर करता है और बार-बार  वेट चेक करने से आप परेशान होंगे. इसलिए वजन मापने के बजाय खुद को हेल्दी और फिट रखने पर ध्यान दें.

बार-बार वजन मापने से बचें

Credit: Freepik

बेका कहती हैं कि फिट रहने के लिए यह जरूरी नहीं कि आप हमेशा भारी-भरकम एक्सरसाइज ही करें. आप अपनी पसंद की कोई भी एक्टिविटी चुन सकते हैं जैसे वॉक करना, रनिंग करना, साइकिलिंग करना आदि.

अपनी पसंद की एक्सरसाइज करें

Credit: Freepik

बेका कहना है कि वजन कम करने के लिए आपको खाना छोड़ने की जरूरत नहीं है. आप जो खाना चाहते हैं वो खा सकते हैं. लेकिन जो भी खाएं बैलेंस और कंट्रोल के साथ खाएं.

खाना छोड़ने की जरूरत नहीं

Credit: Freepik