बिना जिम और डाइट के 108 किलो की महिला ने घटाया 43 किलो वजन, रखा इन बातों का ख्याल

14 Aug. 2025

Photo: AI generated

एंड्रिया (Andrea) नाम की एक महिला ने जो एक फिटनेस कोच है बिना जिम गए और बिना स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो किए 43 Kg वजन कम किया है.

Credit: AI

एंड्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा कभी मेरा वजन 108.86 Kg था जो अब घटकर 65.77 Kg हो गया है.

Credit: Instagram/ Andrea

तो आइए जानते हैं एंड्रिया की उन आदतों के बारे में जिनकी मदद से उन्होंने 43 Kg वजन कम किया है.

Credit: AI

एंड्रिया कहती हैं, 'सबसे पहले तो आप जैसे हैं खुद को एक्सेप्ट कीजिए. वजन घटाने में आपके माइंडसेट का भी अहम रोल होता है. इस दौरान आने वाले उतार-चढ़ाव को आप कैसे हैंडल कर पाते हैं इस पर भी अपका वजन डिपेंड करता है.

खुद को एक्सेपट करें

Credit: Freepik

एंड्रिया का कहना है कि आपको वजन कम करने के लिए लंबा-चौड़ा डाइट प्लान बनाने की जरूरत नहीं है, बल्कि जो खा रहे हैं उसे बैलेंस में खाने की जरूरत है.

जो भी खाएं बैलेंस के साथ खाएं

Credit: Freepik

वजन कम करने के दौरान कई बार आपके साथ ऐसा होगा कि आप काफी लो फील करेंगे, आपको कोई रिजल्ट मिलता नहीं दिखेगा. लेकिन आपको हिम्मत रखकर लगातार आगे बढ़ते रहना होगा तब जाकर आपको रिजल्ट मिलेगा.

खुद को मोटिवेट रखें

Credit: AI

एंड्रिया का कहना है कि अगर आपको वजन कम करना है तो आपको खुद से प्यार करना सीखना होगा. जब आप खुद से प्यार करेंगे तो आप चाहेंगे कि आप हेल्दी और फिट रहें और आप खुद का ध्यान रखना शुरू कर देंगे.

खुद से प्यार करना सीखें

Credit: Freepik

एंड्रिया कहती है कि वजन कम करने के दौरान नींद का भी प्रॉपर ध्यान रखें. अच्छी नींद लेने से स्ट्रेस दूर रहता है, भूख कंट्रोल रहती है जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.

अच्छी नींद लें

Credit: Freepik

कई लोग वेट लॉस करने के दौरान जो आदत अपनाते हैं वो वजन कंट्रोल होने के बाद छोड़ देते हैं. पर एंड्रिया का कहना है कि ऐसा करने से बचें. वेट लॉस करने की आदतें आपकी लाइफस्टाइल है और जल्दबाजी में इसे न छोड़ें.

अच्छी आदतों को न छोड़ें

Credit: Freepik