वजन घटाने में मदद करेगा AI, फिटनेस कोच ने बताए 4 ChatGPT ट्रिक्स

20 Aug. 2025

Photo: AI generated

हर किसी के लिए वजन घटाने का तरीका अलग होता है. यह आपकी उम्र, लाइफस्टाइल और रोज की आदतों पर डिपेंड करता है.

Photo: AI generated

ऐसे में सही शुरुआत करना सबसे मुश्किल हो जाता है. यहीं पर AI आपकी काफी हद तक मदद कर सकता है. यह आपकी जरूरतों के हिसाब से गाइड कर सकता है और आसान रास्ता बता सकता है.

Photo: AI generated

यही किया फिटनेस कोच जूली ने. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ आसान प्रॉम्प्ट्स के बारे में बताया है जिनकी मदद से उन्होंने अपनी  पर्सनल वेट लॉस जर्नी की शुरुआत की थी.

Photo: Julie /Instagram)

वजन घटाने का सबसे आसान तरीका है कैलोरी डेफिसिट यानी जितनी कैलोरी खाते हैं, उससे ज्यादा बर्न करना. जूली ने इसके लिए AI की मदद ली. उन्होंने AI से कहा, मैं 45 साल की महिला हूं, 180 पाउंड वजन है, हाइट 5’3” है और हफ्ते में 3 बार वर्कआउट करती हूं. मेरा कैलोरी गोल क्या होना चाहिए?

कैलोरी डेफिसिट कैलकुलेशन

Photo: AI generated

हेल्दी खाने के लिए मील प्लान करना सबसे मुश्किल काम है. इसे आसान करने के लिए जूली AI की मदद लेती थी. वो AI से कहती थी कि मेरे लिए 1700 कैलोरी का मील प्लान बनाओ जो ब्लड शुगर और मिडल-एज वेट लॉस में मदद करे. मुझे चिकन और पास्ता पसंद है, लेकिन सीफूड नहीं.

पर्सनल मील प्लान

Photo: AI generated

आज के बिजी लाइफ में  वर्कआउट के लिए समय निकालना मुश्किल होता है. लेकिन AI को अगर आप अपना रूटीन बता दें तो वो आपकी इसमें मदद कर सकता है.

वर्कआउट शेड्यूल

Photo: AI generated

जूली ने इसके लिए AI से कहा कि मैं हफ्ते में 3 बार 12 घंटे की शिफ्ट करती हूं, आने-जाने में 30 मिनट लगते हैं और मेरे पास सोमवार से शुक्रवार तक 30 मिनट एक्सरसाइज के लिए होते हैं. मेरे लिए वर्कआउट शेड्यूल बनाओ.

Photo: AI generated

आप अपनी हेल्थ प्रॉब्लम्स को समझने के लिए भी पर्सनल इनसाइट्स ले सकते हैं. इसके लिए जूली AI से कहती थी कि मैं 52 साल की हूं, मूड स्विंग्स और बेली फैट बढ़ रहा है, जबकि लाइफस्टाइल वही है. इसके पीछे का हार्मोनल वजहें बताओ.

हार्मोन चेंज को समझें

Photo: AI generated

ये खबर सिर्फ आइडिया लेने के लिए है. किसी भी तरह की डाइट और वर्कआउट रूटीन को फॉलो करने से पहले सर्टिफाइड फिटनेस कोच की सलाह जरूर लें.

Photo: AI generated