न जिम, न कोई डाइट प्लान, सिर्फ 20 मिनट की रनिंग से महिला ने घटाया 15 किलो वजन

21 Aug. 2025

Photo: Kitty Moana/ Instagram

कई लोगों को फिटनेस जर्नी शुरू करना मुश्किल लगता है. जिम की मेंबरशिप तो ले लेते हैं लेकिन जाते नहीं, न्यू ईयर रिजॉल्यूशन भी कुछ ही दिनों में टूट जाते हैं और वो अपने बिजी लाइफ में फिटनेस के लिए समय नहीं निकाल पाते.

Photo: AI generated

ऐसे में एक महिला का डेली रूटीन आप सबको इंस्पायर कर सकता है. इसके लिए आपको न जिम जाना होगा और न ही किसी इक्विपमेंट की जरूरत होगी. बस आपको दिन भर में सिर्फ 20 मिनट निकालना होगा.

Photo: AI generated

The Mirror के मुताबिक, फिटनेस लवर किटी ने तय किया था कि वो चार महीने तक हर दिन  20 मिनट रनिंग करेंगी. इसके लिए वो बाहर जाने के बजाय घर पर ही वॉकिंग पैड पर दौड़ना शुरू किया, वो भी अक्सर लंच ब्रेक में.

Photo: AI generated

उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने सिर्फ चार महीने में ही 15 किलो वजन कम कर लिया.  हाल ही में, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपनी फिटनेस जर्नी का पूरा  श्रेय रनिंग, कम कैलोरी वाले खाने और हेल्दी डाइट को दिया.

Photo: Kitty Moana/ Instagram

कई हेल्थ एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि एक वयस्क इंसान को हफ्ते में कम से कम 150 मिनट की हल्की से मीडियम इंटेंसिटी एक्सरसाइज या 75 मिनट की तेज एक्सरसाइज करनी चाहिए.

Photo: AI generated

किटी का तरीका देखें तो वो हफ्ते में लगभग 140 मिनट एक्सरसाइज कर लेती थीं जो बिलकुल सही था.

Photo: AI generated

इससे उनका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता था, स्टैमिना बढ़ता था और हार्ट हेल्थ भी बेहतर रहती थी, जिससे उन्हें वजन कम करने में मदद मिलती थी.

Photo: AI generated

एक्सपर्ट्स का कहना है कि वजन कम करने के लिए आप अपनी पसंद की कोई भी एक्टिविटी कर सकते हैं. चाहे आप ब्रिस्क वॉक करें, डांस करें या फिर सीढ़ियां चढ़ें. बस जरूरी है कंसिस्टेंसी की.

Photo: AI generated

यानी फिटनेस का राज किसी महंगे जिम या भारी-भरकम वर्कआउट में नहीं, बल्कि कंसिस्टेंसी में छिपा है.

Photo: AI generated