100 दिनों में घटाया 16 kg वजन...2 चीजों को खाना किया था बंद, आप भी कर सकते हैं फॉलो

22 AUG 2025

Photo: Instagram/@jeetrathore06

बढ़ते वजन से आज हर कोई परेशान हैं और जल्द से जल्द वेट लॉस करने का तरीका ढूंढ़ते रहते हैं. लेकिन जीत राठौर नाम के शख्स का कहना है कि डिसिप्लीन और कुछ बदलावों से आसानी से वजन घटाया जा सकता है.

Photo: Instagram/@jeetrathore06

जीत ने बताया है कि उनका वजन 90 किलो करीबन हो गया था, जिसे उन्होंने महज 100 दिनों के अंदर 75 किलो कर लिया है. सिर्फ हेल्दी हैबिट्स के जरिए 16 किलो वजन कम किया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने ये कमाल कैसे किया.

Photo: Instagram/@jeetrathore06

जीत ने बताया कि लगातार ट्रैवल से स्लीप साइकिल डिस्टर्ब होने और अनहेल्दी खाने से उनका वजन 90 किलो से ज्यादा पहुंच गया था. 1 मई को मैं थका हुआ, फूला हुआ और एनर्जी की कमी से जूझ रहा था. तभी मैंने ठान लिया था कि बॉडी को ट्रांसफॉर्म करना है और जून से मैंने इसे पूरी तरह से शुरू किया.

Photo: Instagram/@jeetrathore06

जीत ने कहा है कि पहले 25 दिन सिर्फ हेल्दी हैबिट्स बनाने में लगाए. फिर अपनी डाइट से शुगर और ऑयली फूड पूरी तरह से हटाया. 

Photo: Instagram/@jeetrathore06

दोपहर में थोड़े वो राइस और प्रोटीन जैसे बॉयल्ड/रोस्टेड चिकन, पनीर, अंडे खाते थे. इसके साथ ही रात के कार्ब्स कट किए और प्रोटीन और सलाद पर फोकस किया.

Photo: Instagram/@jeetrathore06

इसके अलावा धीरे-धीरे डिनर टाइम 9 बजे से घटाकर 6:30 बजे किया. जीत ने अपनी फास्टिंग विंडो बढ़ाई जिससे फैट लॉस तेज हुआ. 

Photo: Instagram/@jeetrathore06

इंटेंस वर्कआउट की जगह मॉर्निंग वॉक के साथ लंच और डिनर के बाद 20-60 मिनट वॉक को रूटीन का हिस्सा बनाया. 

Photo: Instagram/@jeetrathore06

जब उनका वेट लॉस स्टक हो गया तो उन्होंने रीफीड डेज और चीट मील्स जैसे बिरयानी या पराठा को डाइट में शामिल किया. इससे हमें साइकोलॉजिकली रेस्ट भी मिलता है.

Photo: Instagram/@jeetrathore06

वेट लॉस जर्नी के दौरान जीत ने सप्लीमेंट्स में प्रोटीन, क्रिएटिन, मल्टीविटामिन और एल-कार्निटिन लिए. ऐसे ही 100 दिनों में उनका वजन 90 से 74 किलो हो गया. फिलहाल वो बॉडी को हीलिंग टाइम दे रहे हैं.

Photo: Instagram/@jeetrathore06