मैराथन रनर ने ऐसे घटाया 38 Kg वजन...बस इस 1 चीज का रखा था खास ध्यान

24 Jun 2025

Credit: Instagram/francesca_bird88

मैनचेस्टर, यूनाइटेड किंगडम की रहने वाली एक मैराथन रनर ने अपना गजब ट्रांसफॉर्मेशन किया है.

Credit: Instagram/francesca_bird88

मैराथन रनर का नाम फ्रांसेस्का है जिन्होंने अपना करीब 38 किलो वजन कम किया है.

Credit: Instagram/francesca_bird88

मैराथन रनर का नाम फ्रांसेस्का है जिन्होंने अपना करीब 38 किलो वजन कम किया है.

Credit: Instagram/francesca_bird88

फ्रांसेस्का ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि वजन बढ़ने के कारण अगस्त 2019 में मेरे मस्तिष्क पर सूजन आ गई थी.

Credit: Instagram/francesca_bird88

फ्रांसेस्का ने बताया, 'एक्सरसाइज और रनिंग ने मेरी जिंदगी बदल दी और अब ये दोनों मेरी लाइफ का हिस्सा हैं.'

Credit: Instagram/francesca_bird88

'मैंने अप्रैल 2022 में अपनी पहली मैराथन (मैनचेस्टर मैराथन) में भाग लिया और इसे 4 घंटे 11 मिनट के समय में पूरा किया.'

Credit: Instagram/francesca_bird88

फ्रांसिस्का ने वजन कम करने के लिए अपनी डाइट में हेल्दी कार्ब और प्रोटीन को एड किया जो उनकी रनिंग परफॉर्मेस को भी सुधारते थे. इसके अलावा वेट ट्रेनिंग भी उनके रूटीन का हिस्सा थी.

Credit: Instagram/francesca_bird88

डाइट की बात करें तो उन्होंने टावल , राजमा, चिकन, बेकन, ब्रेड, फाइबर को डाइट में शामिल किया था. इससे ही उन्हें वजन कम करने में मदद मिली. प्रोटीन का खास ध्यान रखा नहीं तो उनके मसल्स लॉस हो सकते थे.

Credit: Instagram/francesca_bird88

वह रनिंग करती थीं, मील्स लेती थीं. वेट ट्रेनिंग करती थीं और फिर रेस्ट करती थीं. बस इसी से उनका वजन कम हुआ. वेट लॉस में उन्हें करीब 6 महीने का समय लगा.

Credit: Instagram/francesca_bird88