तेजी से पिघल सकती है जिद्दी चर्बी...पीना शुरू करें ये देसी ड्रिंक, बनाना भी है आसान

22 Aug 2025

Photo: AI-generated

अगर आप भी शरीर की जिद्दी चर्बी से परेशान हैं और जल्द से जल्द अपना वजन कम करना चाहते हैं. इसके लिए अब आपको कोई सप्लीमेंट्स लेने की जरूरत नहीं है.

Photo: AI-generated

रसोई में मौजूद कुछ चीजों से आप एक देसी ड्रिंक बनाकर पी सकते हैं, जिससे तेजी से आपके शरीर की जिद्दी भी पिघलने लगेगा.

Photo: AI-generated

डाइटिशियन मनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम पर घर पर फैट बर्नर ड्रिंक रेसिपी शेयर की है जो बहुत असरदार और हेल्दी है.

Photo: Instagram/@dietitian_manpreet

सबसे खास बात ये है कि फैट बर्नर ड्रिंक बिना किसी साइड इफेक्ट के वजन कम करने में मदद करती है और साथ ही इसे बनाना भी बहुत आसान है.

Photo: AI-generated

यह फैट बर्नर ड्रिंक वजन घटाने के साथ-साथ आपके ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल में रखती है. ये हार्मोंस को स्टिम्युलेट करती है और वजन कम करने में मददगार है.

Photo: AI-generated

इस फैट बर्नर ड्रिंक को बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच मेथी के दाने डालें.

Photo: AI-generated

मेथी के दानों के साथ गिलास में दालचीनी के टुकड़े और एक चुटकी जामुन के बीज का पाउडर डालकर रातभर भिगो दें.

Photo: AI-generated

अगले दिन उस गिलास के पानी को आप साफ गिलास में छान लें और उसमें नींबू का रस निचोड़कर डालें.

Photo: AI-generated

सबसे आखिर में आप इस ड्रिंक में एक टीस्पून चिया सीड्स डाल लें और फिर इसे पी लें. अगर आप इसे रोजाना सुबह पीते हैं तो आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे.

Photo: AI-generated