17 July 2025
Credit: AI/Genrated
मौनजारो, डायबिटीज और मोटापे को कंट्रोल करने वाली दवा है जो भूख, ब्लड शुगर और डाइजेशन को कंट्रोल करने वाले हार्मोन को एक्टिव करती है.
Credit: FreePic
मौनजारो का प्रयोग डाइट और एक्सरसाइज के साथ टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित लोगों में ब्लड शुगर (ग्लूकोज) में सुधार और वेट मैनेजमेंट के लिए किया जाता है.
Credit: FreePic
मौनजारो मार्च में भारत में लॉन्च हुई थी लेकिन विदेशों में यह काफी समय पहले से यूज हो रही है. हाल ही में स्कॉटलैंड के ग्लासगो की रहने वाली केटी मैककचेन ने मौनजारो से अपना करीब 32 किलो वजन कम किया है.
Credit: AI/Genrated
महिला ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उसने 9 महीने में अपना वेट लॉस किया है. महिला जो 2 बच्चों की मां है उन्होंने मौनजारो को 9 महीने तक प्रयोग किया और उसके बारे में एक सलाह दी है.
Credit: AI/Genrated
दवा ले रहे मरीजों को वजन कम करने में मदद करने के लिए उनकी एक और सलाह यह थी कि वे पर्याप्त पानी पीते रहें.
Credit: FreePic
उन्होंने कहा, 'प्रतिदिन 3 से 4 लीटर पानी पिएं, यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपकी प्रोग्रेस धीमाी हो जाएगी. आप संभवतः उतनी तेजी से अपना वजन कम नहीं कर पाएंगे.
Credit: FreePic
चिकित्सकों ने पहले भी चेतावनी दी थी कि वजन घटाने वाली किसी भी दवा के साथ हाइड्रेटेड न रहने से प्रोग्रेस धीमी हो सकती है.
Credit: FreePic
केटी ने 2 अन्य सलाह ये भी दीं कि मौनजारो का इस्तेमाल करते समय हाई प्रोटीन डाइट लें और घर में कुछ हेल्दी स्नैक्स रखें जो आप खा सकें.
Credit: FreePic
मौनजारो, वेगोवी और ओज़ेम्पिक जैसी दवाएं लेने के दौरान मसल्स लॉस से बचने के लिए एक्सपर्ट भी इंजेक्शन लेने वाले लोगों को प्रोटीन का सेवन बढ़ाने की सलाह देते हैं.
Credit: FreePic