12 Aug 2025
Credit: Instagram/riccinni
रिकिनी बनहम नाम की जुंबा इंस्ट्रक्टर ने अपना 15 किलो से अधिक वजन कम किया है.
Credit: Instagram/riccinni
2 बच्चों की मां रिकिनी फिलिपींस में रहती हैं और अब वह काफी फिट हो गई हैं.
Credit: Instagram/riccinni
रिकिनी का वजन 73 किलो हो गया था और उसके बाद उन्होंने वेट मापना बंद कर दिया था.
Credit: Instagram/riccinni
अधिक वजन होने के कारण उनकी मेंटल और इमोशनल हेल्थ पर असर पड़ रहा था. उनके कपड़े भी उन्हें फिट नहीं आते थे.
Credit: Instagram/riccinni
55 साल की रिकिनी ने तीन से पांच बार HIIT, योग, ज़ुम्बा या पोल क्लास जैसी अन्य एक्सरसाइज करती थीं.
Credit: Instagram/riccinni
इसके अलावा वह 1 महीने में कम से कम 100-120 किलोमीटर दौड़ता थीं.
Credit: Instagram/riccinni
वर्कआउट करने का उद्देश्य था कि वे अपनी पसंदीदा चीजें खा सकें. इसलिए उन्होंने एक्सरसाइज के साथ नियमित रूप से वफल कोन, केक, व्हिटेकर चॉकलेट ब्लॉक जैसी कई चीजें खाईं.
Credit: Instagram/riccinni
उनके कोच ने खाने के लिए अच्छे खाद्य पदार्थ जैसे एवोकाडो, नारियल का दूध, बादाम आदि के बारे में बताया और उन्होंने डाइट में एड किया.
Credit: Instagram/riccinni
धीरे-धीरे उनका वडन कम होने लगा और अब फिट हो गईं. सब कुछ खाते हुए, उनका 15 किलो से अधिक वजन कम हुआ.
Credit: Instagram/riccinni