1 बच्चे की मां ने घटाया 37 किलो वजन...अपनाया था ये तरीका, अब वेट है 68 Kg

18 Jul 2025

Credit: Instagram/elmedina.zylfa

स्विटजरलैंड की रहने वाली एल्मेडिना नाम की इंफ्लूएंसर ने अपना करीब 37 किलो वजन कम किया है.

Credit: Instagram/elmedina.zylfa

एल्मेडिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिटनेस जर्नी शेयर की है. उन्होंने बताया कि उनका वजन पहले 105 किलो हो गया था.

Credit: Instagram/elmedina.zylfa

न्यूट्रिशन कोच एल्मेडिना का वजन अब 68 किलो है और अब वह काफी फिट हो गई हैं.

Credit: Instagram/elmedina.zylfa

एल्मेडिना को वजन कम करने में करीब 1 साल का समय लगा. तो आइए उन्होंने कैसे अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया.

Credit: Instagram/elmedina.zylfa

एल्मेडिना 1 बच्चे की मां हैं, उन्होंने फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाकर अपना इतना अच्छा ट्रांसफॉर्मेशन किया है.

Credit: Instagram/elmedina.zylfa

वजन कम करने के लिए एल्मेडिना अपनी बेटी को लेकर पार्क जाती थीं और वहां उसके साथ खेलती थीं. इससे उनकी फिजिकल एक्टिविटी बढ़ गई थी जिसने उन्हें वेट लॉस में मदद की.

Credit: Instagram/elmedina.zylfa

उन्होंने घर के खाने को पूरी तरह से खाना बंद कर दिया था इससे एक्स्ट्रा कैलोरीज सेवन से बच गईं. प्रोटीन इंटेक उन्होंने थोड़ा हाई कर दिया था.

Credit: Instagram/elmedina.zylfa

इसके अलावा घर का खाना खाने से उनको कैलोरी डेफिसिट रहने में मदद मिली जो वेट लॉस के लिए सबसे जरूरी होता है.

Credit: Instagram/elmedina.zylfa

जिम में वेट ट्रेनिंग, पैदल चलना और रनिंग को भी रूटीन में शामिल किया और करीब 1 साल में उनका इतना वजन कम हो गया.

Credit: Instagram/elmedina.zylfa