By: Aajtak.in

54 की उम्र में घी खाकर फिट हैं बॉबी देओल, डाइट है इतनी नॉर्मल

फिटनेस फ्रीक बॉबी देओल

बॉबी देओल बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टरों में से एक हैं.


धर्मेंद्र भी हमेशा रहे फिट

बॉबी देओल के सुपरस्टार पिता धर्मेंद्र ने भी हमेशा अपनी फिटनेस को मेंटेन रखा. 


खास बात है कि फिटनेस फ्रीक बॉबी देओल को देसी घी बेहद पसंद है.

बॉबी देओल का डेली डाइट चार्ट भी काफी ज्यादा सिंपल है. 

ब्रेक फास्ट में बॉबी देओल अंडे या ओट्स को शामिल करना पसंद करते हैं.




लंच में बॉबी देओल को लौकी की सब्जी, दाल या ग्रिल्ड चिकन खाना पसंद है.


डिनर में बॉबी देओल को फिश या चिकन खाना ज्यादा पसंद है. 

स्नैक के तौर पर बॉबी मुट्ठी भर बादाम खाना ज्यादा पसंद करते हैं.


चीट डे पर बॉबी खूब पिज्जा, बर्गर और परांठे खाना पसंद करते हैं.