45 Kg वजन कम करने के लिए 114 किलो की लड़की ने किए सिर्फ ये 2 काम

8 Jul 2025

Credit: Instagram/georginabaileyfit

अमेरिका की रहने वाली एक लड़की ने अपना काफी वजन कम किया है.

Credit: Instagram/georginabaileyfit

वजन कम करने के बाद वह पहचानने में भी नहीं आ रही हैं.

Credit: Instagram/georginabaileyfit

वजन कम करने के वाली लड़की का नाम जॉर्जिना बेली है. उन्होंने अपना 45 किलो वजन कम किया है.

Credit: Instagram/georginabaileyfit

जॉर्जिना ने बताया कि उनका वजन 114 किलो था और कम करने के बाद अब वह 69 किलो की हैं.

Credit: Instagram/georginabaileyfit

जॉर्जिना ने 18 महीनों में अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी जर्नी शेयर की है.

Credit: Instagram/georginabaileyfit

जॉर्जिना के मुताबिक, उन्होंने हाई प्रोटीन डाइट से अपना वजन कम किया है. इसके लिए उन्होंने नॉनवेज डाइट में एड किया था.

Credit: Instagram/georginabaileyfit

जॉर्जिना ने एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न के लिए वेट ट्रेनिंग और कार्डियो को रूटीन में शामिल किया था.

Credit: Instagram/georginabaileyfit

जॉर्जिना रोजाना कम से कम 4 लीटर पानी पीती थीं. इसके अलावा फाइबर इंटेक भी उनका बैलेंस रहता था.

Credit: Instagram/georginabaileyfit

जॉर्जिना ने 15 दिन में 1 बार चीट मील ली और ऐसा करते करते 18 महीने में उनका 45 किलो वजन कम हो गया.

Credit: Instagram/georginabaileyfit