young woman taking break relaxing with her hands her head sitting office chair

मेंटल हेल्थ को फिट रखने के लिए वीकेंड में जरूर करें ये काम, आज ही बना लें प्लान

AT SVG latest 1

02 Aug 2024

gda8e37666 1722328392

क्या आप भी मंडे टू फ्राइडे की भाग-दौड़ के बीच अपने लिए वक्त नहीं निकाल पाते हैं?

g9a3f0b97d 1722328461

हर दिन सुबह से शाम तक काम और वर्क लोड की वजह से आपका टेंशन लेवल बढ़ता जा रहा है?

g1f57bfb43 1722328541

तो आपको अपने व्यस्त रूटीन के बीच वीकेंड में अपने लिए जरूर समय निकालना चाहिए.

gfdbb8a8ce 1722328590

मेंटल हेल्थ के लिए रेस्ट करना काफी जरूरी है, इसलिए वीकेंड में ज्यादा से ज्यादा रेस्ट करें.

g2d6d342dc 1722328639

अगर वर्किंग डेज में आपकी नींद पूरी नहीं हो पाती है तो वीकेंड के एक दिन पहले अपना अलार्म बंद कर सोएं.

gb590ba418 1722328723

वीकेंड में अपने दोस्त या रिश्तेदार के पास मिलने जा सकते हैं.

g93eea3719 1722328779

अगर आपको नए फूड ट्राई करने का शौक है तो किसी नए रेस्टोरेंट को एक्सप्लोर कर  सकते हैं.

ga3959def7 1722328838

अगर आपको फिल्में देखना पसंद है तो दोस्तों के साथ या सोलो मूवी देखने जा सकते हैं.

g527d20d72 1722328905 1

वीकेंड पर आप अपनी पसंद की किताबें पढ़ सकते हैं या कुछ लिख सकते हैं.

g74f8ed4fd 1722328965

कई लोगों को कुकिंग का शौक होता है, ऐसे में अगर आप फूड लवर हैं तो नए रेसिपी टाई करें.

अगर आपके शहर में दोस्त या रिश्तेदार नहीं है तो खुद को लंच या डिनर डेट पर ले जाएं.

अगर गार्डेनिंग का शौक है तो छुट्टी वाले दिन नर्सरी जाकर पौधे ले आएं और उसके साथ समय बिताएं.

अगर घर से दूर रहते हैं तो छुट्टी वाले दिन परिवार, दोस्त के साथ वीडियो कॉल पर जरूर बात करें.