By: Aajtak.in

क्या आपके यूरिन का कलर भी दिखता है ऐसा, इस खतरनाक इंफेक्शन का है संकेत

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन एक आम समस्या है जिसका सामना पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा करना पड़ता है.

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन

Credit:Getty Images

यह बीमारी तब होती है जब रोगाणु मूत्र प्रणाली को संक्रमित कर देते हैं. इसका प्रभाव किडनी, ब्लैडर और इन्हें जोड़ने वाली नलिकाओं पर भी पड़ता है. समय पर इस समस्या का इलाज ना करने से गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ सकता है.

Credit:Getty Images

क्या है UTI

यूटीआई मुख्य रूप से ई-कोलाई बैक्टीरिया से होता है. ये बैक्टीरिया मूत्रमार्ग से होते हुए ब्लैडर तक पहुंच जाता है.

Credit:Getty Images

यूटीआई कैसे होता है

हाइजीन का ख्याल ना रखना, डिहाइड्रेशन और कम पानी पीना, डायबिटीज, प्रेग्नेंसी और किडनी स्टोन. 

Credit:Getty Images

यूटीआई के मुख्य कारण

पेशाब करते समय तेज जलन, बार-बार पेशाब आना, पेशाब में खून आना, पेशाब का रंग धुंधला दिखाई देना, पेशाब से तेज दुर्गंध आना, महिलाओं के पेल्विस में दर्द. 

Credit:Getty Images

यूटीआई के संकेत

पेट के साइड में दर्द होना, ठंड लगना, तेज बुखार आना, उल्टी का मन करना. 

Credit:Getty Images

यूटीआई के लक्षण

सेक्सुअली एक्टिव महिलाओं में इस इंफेक्शन की संभावना ज्यादा होती है. इसके अलावा कम पानी पीने वालों, एक दिन में कई बार नहाने वालों, बहुत देर तक पेशाब को रोक कर रखने वालों और किडनी स्टोन वालों में भी ये इंफेक्शन जल्दी होता है. यूरीन टेस्ट के जरिए यूटीआई के बारे में पता लगाया जा सकता है. 

Credit:Getty Images

इन लोगों को खतरा ज्यादा

कुछ यूटीआई बिना दवाइयों के अपने आप ठीक हो जाते हैं जबकि कुछ गंभीर इंफेक्शन का इलाज एंटीबायोटिक दवाओं के जरिए किया जाता है. इसके अलावा डॉक्टर आपको खूब सारा तरल पदार्थ लेने और ब्लैडर से बैक्टीरिया बाहर निकालने के लिए जल्दी-जल्दी बाथरूम जाने की सलाह दे सकते हैं. 

Credit:Getty Images

यूटीआई का इलाज

यूटीआई इंफेक्शन से बचने के लिए खूब सारा पानी पिएं. सेक्स से पहले और बाद में टॉयलेट जरूर जाएं. प्राइवेट पार्ट की अच्छे से सफाई करें.  इसके अलावा पेशाब को देर तक नहीं रोकना चाहिए. गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और डायबिटीज के मरीजों को यूटीआई के लक्षणों को नजरअंदाज ना करें.

Credit:Getty Images

बचाव के तरीके