photo 1627 1684659126

मां बनने की कर रही हैं प्लानिंग? तुरंत डाइट से बाहर कर दें ये चीजें

By Aajtak.in

AT SVG latest 1
photo 1541 1684659348

प्रेग्नेंसी हर महिला के लिए काफी चैलेंजिंग फेज होता है. प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को  अपना ख्याल रखने की काफी ज्यादा जरूरत होती है.

प्रेग्नेंसी

photo 1457 1684659497

तो अगर आप भी कंसीव करने की प्लानिंग कर रही हैं तो जरूरी है कि आप अपने खानपान का खास ख्याल रखें और कुछ चीजों को अपनी डाइट से  तुरंत बाहर कर दें.

प्रग्नेंसी प्लान करते समय ना खाएं ये चीजें

Untitled 5 8

आज हम आपको कुछ ऐसे  फूड्स और ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको प्रेग्नेंसी प्लान करते समय अपनी डाइट से हटा देना चाहिए.

व्हाइट ब्रेड का ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी ज्यादा होता है, जिससे आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है. इसे खाने से महिलाओं को ओव्यूलेशन डिसऑर्डर का सामना करना पड़ता है.

व्हाइट ब्रेड

अगर आप कंसीव करने की कोशिश कर रही हैं तो आपको एक दिन में 200 mg से ज्यादा कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे ज्यादा कॉफी पीने से गर्भ में स्थित म्यूकस मेंब्रेन पर काफी बुरा असर पड़ता है. 

कॉफी

अगर आप कंसीव करने की कोशिश कर रही हैं तो एक दिन में 3 कप से ज्यादा चाय ना पिएं. चाय में कैफीन की मात्रा पाई जाती है. ऐसे में इसे ज्यादा पीने से कंसीव करने में दिक्कत हो सकती है.

चाय

डोनट्स में कैलोरी की मात्रा काफी ज्यादा होती है जिससे आपका शुगर लेवल बढ़ सकता है और ओव्यूलेशन साइकिल डिस्टर्ब हो सकती है.

डोनट्स

फ्रिजी ड्रिंक्स में काफी ज्यादा मात्रा में शुगर होती है. तो अगर आप कंसीव करने की कोशिश कर रही हैं तो इतनी अधिक मात्रा में शुगर के सेवन से बचें. 

फ्रिजी ड्रिंक्स

प्रेग्नेंसी में चॉकलेट कुकीज ना खाने की सलाह दी जाती है. यह काफी अनहेल्दी होती है जिससे आपको प्रेग्नेंसी प्लान करने में दिक्कत आ सकती है.

कुकीज