By:  Aajtak.com

सिर्फ एक गलती से जा रही लाखों जान, कहीं आप भी...

ट्रांस फैट के सेवन से दुनिया के अरबों लोग बना रहे हैं अपने दिल को बेहद कमजोर

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, इस वजह से दुनिया में हर साल लाखों लोगों की जा रही जान



WHO के अनुसार, लगातार कोशिशों के बावजूद दुनिया में पांच अरब लोग कर रहे ट्रांस फैट का सेवन

ट्रांस फैट के सेवन की वजह से दिल की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं लोग, फिर भी नहीं कर रहे आदत में बदलाव


ट्रांस फैट एक तरह का अनसैचुरेटेड फैटी एसिड है जो शरीर के लिए सीधा तो नुकसानदायक नहीं है 

हालांकि, उद्योगों द्वारा जब खाद्य के रूप में इसे उपयोग किया जाता है तो यही ट्रांस फैट धीरे-धीरे धीमा जहर बन जाता है


WHO महानिदेशक ने बताया कि ट्रांस फैट एक जहरीला केमिकल है जो इंसान को धीरे-धीरे मार देता है 

60 देश ट्रांस फैट के खिलाफ नीतियां बना चुके हैं जिसमें करीब दुनिया की 43 प्रतिशत आबादी शामिल है


भारत, अर्जेंटीना, बांग्लादेश और यूक्रेन समेत कई मध्य आय वाले देशों ने भी इन नीतियों को अपनाना शुरू किया है