दांत दर्द का घरेलू उपचार
लौंग को दांत के नीचे दबाकर रखने से दर्द से आराम मिलता है.
लौंग
लहसुन में एलिसिन कंपाउंड होता है. दांत में दर्द होने पर कच्चा लहसुन चबाएं. इससे आराम मिलेगा.
लहसुन
चुटकी भर हींग को नींबू के रस में मिलाकर इसे रूई से दांत पर लगाएं. इससे दर्द कम हो जाएगा.
हींग
हल्दी एक नेचुरल एंटीबायोटिक है. हल्दी, नमक और सरसों के तेल का पेस्ट बना कर उस दांत पर लगाएं जिसमें दर्द हो रहा है.
हल्दी
प्याज मुंह के बैक्टीरिया को नष्ट करता है. जिस दांत में दर्द हो रहा हो उससे प्याज के टुकड़े को धीरे-धीरे चबाएं.
प्याज
गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा डालकर उससे कुल्ला करें. इससे दांत का दर्द कम होता है.
बेकिंग सोडा
काली मिर्च पाउडर और नमक को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को दर्द वाली जगह पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें.
काली मिर्च
दांत दर्द में अमरूद की ताजी पत्तियां चबाने से दर्द से आराम मिलता है.
अमरूद की पत्तियां
लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
स्किन, हार्ट और ब्रेन को रखना चाहते हैं हेल्दी? इन लाल रंग की चीजों को करें डाइट में शामिल
आंतों को साफ करने और पाचन सुधारने के लिए पिएं ये 7 ड्रिंक, मिलेगी मदद
बच्चों की मेमोरी को करना चाहते हैं तेज? इन चीजों को करें उनकी डाइट में शामिल
बिना मेहनत के डाइट से Extra Sugar करें कम! अपनाएं Harvard के बताए 4 आसान स्टेप्स