बारिश में बुखार, खांसी और जुकाम से बचने के लिए क्या करना चाहिए, डॉक्टर ने दिया ये जवाब

Photot: AI generated

उत्तर भारत में पिछले कुछ समय से काफी बारिश हो रही है. आए दिन की बारिश में भीगना या फिर मौसम में ठंडक की वजह से बीमार पड़ना काफी सामान्य है.

Photot: AI generated

अगर आप भी बारिश के मौसम की वजह से बार-बार बीमार हो रहे हैं तो यहां हम आपको इससे बचने के कुछ तरीके बता रहे हैं.

Photot: AI generated

बारिश के मौसम में सर्दी, खांसी और बुखार से बचने के लिए आप इन बातों का ध्यान रख सकते हैं.

Photot: AI generated

इस मौसम में घर का बना गर्म और ताजा खाना ही खाएं. 

Photot: AI generated

बाहर का खास तौर पर सड़क किनारे मिलने वाले खाने से बचें क्योंकि ये दूषित होने का खतरा ज्यादा होता है.

Photot: AI generated

शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पिएं. पानी आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज रखता है.

Photot: AI generated

अगर आपको खांसी या जुकाम हो गया है तो आप तुलसी, अदरक, काली मिर्च और शहद से बना काढ़ा पी सकते हैं. ये इम्युनिटी को मबूत करता है और सर्दी, खांसी से बचाता है.

Photot: AI generated

इम्युनिटी को तेज करने के लिए खट्टे फल खाएं क्योंकि इनमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है जो इम्यून सिस्टम को ताकत बनाता है.

Photot: AI generated

गुनगुने पानी से नहाएं. इससे शरीर का तापमान संतुलित रहता है और ठंडे तापमान में शरीर के तापमान को बैलेंस करने में मदद मिलती है.

Photot: Freepik

खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.

Photot: AI generated