healthy heart tips
aajtak logo

इस साल होने वाले हैं 30 के? हार्ट को हेल्दी रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

healthy heart tips

30 साल की उम्र होने पर सेहत के लिहाज से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

healthy heart tips

इस दौरान हेल्दी डाइट और रेगुलर फिटनेस रूटीन के जरिए आपकी सेहत को कई तरह के फायदे मिल सकते हैं. 

healthy heart tips

इस उम्र में हृदय संबंधित बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है.

ऐसे में जरूरी है कि आप 30 की उम्र से ही अपनी डाइट में और लाइफस्टाइल में बदलाव करें.

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप 30 की उम्र के बाद अपने हार्ट को हेल्दी रख सकते हैं.

हेल्दी और बैलेंस डाइट लें. खाने में हाई फाइबर, लो फैट वाली चीजों को शामिल करें. साथ ही नमक, चीनी, शराब, रेड मीट और फ्राइड फूड से बचें.

स्मोकिंग के कारण हार्ट अटैक का खतरा काफी ज्यादा बढ़ता है. स्मोकिंग से ब्लड प्रेशर और इंफ्लेमेशन बढ़ता है जिससे धमनियों में फैट जमने लगता है. 

 फिजिकल एक्टिविटीज ना करने से हार्ट अटैक का खतरा काफी ज्यादा बढ़ता है. फिजिकल एक्टिविटीज से वजन, ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रहता है. 

हेल्दी वेट और  बॉडी मास इंडेक्स बनाए रखना हृदय रोग को रोकने का एक अच्छा तरीका है. भारतीयों को 23 से कम बीएमआई रखने की सलाह दी जाती है. 

स्लीप डिसऑर्डर जैसे इंसोमनिया के कारण भी हृदय संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ता है. कोशिश करें कि 7 से 8 घंटे की पूरी नींद लें.

तनाव कोर्टिसोल और अन्य हार्मोन को बढ़ाता है, जो हृदय के लिए हानिकारक होता है. योग, मेडिटेशन जैसी फिजिकल एक्टिविटीज तनाव को कम करती हैं.