By: Sudeep Kumar

Throat Cancer: गले के कैंसर के ये हैं प्रमुख लक्षण, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

गले के कैंसर के लक्षण

नाक बंद होना, कान बंद होना और गर्दन में सूजन गले के कैंसर के प्रमुख लक्षण हैं

Pic Credit: Getty Images

अगर समय रहते पता चल जाए तो गले के कैंसर का इलाज संभव है

Pic Credit: Getty Images

कोई व्यक्ति जिसका नाक लंबे समय से बंद है और अगर गर्दन में सूजन है, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

Pic Credit: Getty Images

कान और गले में दर्द हो लेकिन कान सामान्य हो, तो तुरंत डॉक्टर से दिखाएं

Pic Credit: Getty Images

खाना निगलने में दिक्कत, वजन कम होना, गले में लटका हुआ खाना जैसा महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से दिखाएं 

Pic Credit: Getty Images

यदि गर्दन के निचले हिस्से में लंबे समय से सूजन है, तो यह थ्रोट कैंसर का कारण हो सकता है

Pic Credit: Getty Images

अगर आवाज में हाल ही में बदलाव आया हो और दो सप्ताह के भीतर ठीक नहीं हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से दिखाएं

Pic Credit: Getty Images

चेहरे के आसपास की स्किन कलर में फर्क आना भी गले के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं

Pic Credit: Getty Images

गले के कैंसर होने पर मुंह के अलावा जीभ में भी सूजन नजर आ सकती है.

Pic Credit: Getty Images