ये घरेलू पाउडर मिलाकर दूध को बनाएं 10 गुना ज्यादा शक्तिशाली! हड्डियां हो जाएंगी मजबूत

22 Aug 2025

Photo: AI Generated

आप बचपन से सुनते आए हैं कि दूध पीने से हड्डियां मजबूत होती हैं. लेकिन क्या ये बात पूरी तरह से सच है? 

Photo: AI Generated

कई लोग रोज दूध पीते हैं, कैल्शियम सप्लीमेंट भी लेते हैं, फिर भी उनकी हड्डियां कमजोर रहती हैं. उन्हें थकान रहती है और उनकी इम्युनिटी भी लो रहती है. 

Photo: AI Generated

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सिर्फ कैल्शियम लेना काफी नहीं है. उसे शरीर में अच्छे से अब्सॉर्ब और इस्तेमाल होना भी जरूरी है. अगर बॉडी ये नहीं कर पाती तो दूध पीना भी बेकार हो जाता है.

Photo: AI Generated

अगर आप चाहते हैं कि दूध पीने से आपकी हड्डियां मजबूत बने तो एक सिंपल होममेड पाउडर इसमें आपकी मदद कर सकता है.

Photo: AI Generated

ये पाउडर सिर्फ कैल्शियम ही नहीं, बल्कि विटामिन, मिनरल्स और इम्युनिटी बूस्टर्स से भरा है. इसके साथ ही खास बात ये भी है कि इसके सारे इंग्रेडिएंट्स आपकी किचन में पहले से मौजूद होते हैं.

Photo: AI Generated

इस पाउडर को दूध में मिलाकर पीने के 3 बड़े फायदे है. इसे पीने से हड्डियों को मजबूती देता है, लंबे समय तक एनर्जी बनाए रखता है और इम्युनिटी को भी स्ट्रॉन्ग करता है.

Photo: AI Generated

इसमें मौजूद कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और प्रोटीन हड्डियों को स्ट्रॉन्ग बनाते हैं. साथ ही इसमें नेचुरल शुगर है जो इंस्टेंट और सस्टेंड एनर्जी देती है.

Photo: AI Generated

पाउडर बनाने के लिए क्या चाहिए? पाउडर बनाने के लिए मखाना (60 ग्राम), बादाम (50 ग्राम), भुने हुए चने(100 ग्राम), खसखस (2 टेबलस्पून), छुहारे (15), मिश्री (स्वाद अनुसार).

Photo: AI Generated

कैसे बनाएं? ये पाउडर बनाने के लिए मखाना, बादाम, चने और खसखस को धीमी आंच पर हल्का सा भून लें. छुहारे की गुठली निकालकर टुकड़े कर लें और सभी चीजों को ठंडा होने पर पीसकर पाउडर बना लें.

Photo: AI Generated

छुहारे और मिश्री को अलग पीसकर इसमें मिला दें. अब पाउडर को कांच के एयरटाइट जार में स्टोर करें. ये 3–4 हफ्ते आसानी से चलेगा.

Photo: AI Generated

इस्तेमाल करने का तरीका: बड़ों को इसे रोजाना 1–2 टीस्पून दूध में मिलाकर पीना चाहिए. बच्चों को ½–1 टीस्पून रोजाना पीना चाहिए. इसे दूध, ओट्स या दलिये में मिलाकर लें.

Photo: AI Generated

इस पाउडर में कैलोरी भी होती हैं इसलिए ये उन लोगों को सीमित मात्रा में लेना चाहिए जिनका वजन ज्यादा हो. इसके साथ ही डायबिटीज के मरीजों को भी इसे सीमित मात्रा में लें. 

Photo: AI Generated