By: Aajtak.in


पेशाब करते समय ये संकेत हैं खतरनाक, नजरअंदाज करने की ना करें भूल

अगर आपके यूरिन में खून आ रहा है तो यह बड़ी चिंता का विषय हो सकता है 



पेशाब में खून आना ब्लैडर कैंसर, किडनी कैंसर या पथरी का भी लक्षण हो सकता है 

अगर आपके पेशाब में बार-बार खून आ रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

पेशाब के दौरान आपको दर्द, चुभन या जलन हो रही है तो यह भी बड़ी समस्या का संकेत है


एक्सपर्ट्स के अनुसार, कई बार ऊतक की क्षति या कैंसर की वजह से भी ऐसा होता है

यूरिनरी फ्रीक्वेंसी,  पेशाब का दबाव या कमजोर यूरिनरी प्रवाह जैसे लक्षणों पर जरूर ध्यान देना जरूरी है

ये लक्षण प्रोस्टेट से जुड़े बदलाव हो सकते हैं. कई केस में ये दिमागी बीमारी, डाइट या दवाओं से जुड़े भी हो सकते हैं



अगर आपके अंडकोश में किसी भी तरह का दर्द या गांठ है तो तुरंत इसकी जांच यूरोलॉजिस्ट एक्सपर्ट से कराएं